लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी जाने वालों के लिए अब रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मेरठ सिटी से चलने वाली 22490/22489 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अब वाराणसी जंक्शन तक बढ़ा दिया है। यह विस्तार 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इससे राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ के यात्रियों को वाराणसी पहुंचने के लिए एक तेज और आरामदायक विकल्प मिलेगा। लखनऊ से वाराणसी वाया अयोध्या वंदे भारत रेलवे की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, ट्रेन अब लखनऊ जंक्शन (LKO) से अयोध्या धाम (AY) होते हुए वाराणसी जंक्शन (BSB) तक जाएगी। लखनऊ से वाराणसी के बीच यह ट्रेन 27 अगस्त से रोजाना चलेगी, जिसमें यात्री करीब ढाई घंटे में अयोध्या और वहां से लगभग ढाई घंटे बाद वाराणसी पहुंच सकेंगे। नए रूट में लखनऊ से वाराणसी का समय 22490 नंबर वाली मेरठ सिटी-लखनऊ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से दोपहर 1:55 बजे रवाना होकर अयोध्या धाम जंक्शन पर 3:55 बजे और फिर शाम 6:25 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं वापसी में 22489 नंबर की वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से सुबह 9:10 बजे चलकर अयोध्या से 11:42 बजे, लखनऊ जंक्शन से 1:50 बजे और मेरठ सिटी स्टेशन पर रात 9:05 बजे पहुंचेगी। आइए अब जानते है ट्रेन के रूट विस्तार के बाद कुल दूरी और समय के बारे में.. इस रूट विस्तार के बाद मेरठ सिटी से वाराणसी तक वंदे भारत की कुल दूरी 782.22 किलोमीटर हो गई है, जिसे ट्रेन करीब 11 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। लखनऊ से वाराणसी की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है, जिसे यह ट्रेन करीब 4.5 घंटे में तय करेगी।