लखीसराय में चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द:कागजातों में त्रुटियां मिलने के बाद चुनाव आयोग का फैसला

लखीसराय विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है, जिसमें चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह निर्णय कागजातों में आवश्यक त्रुटियां पाए जाने के बाद लिया। लखीसराय जिले में इस बार लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। लखीसराय विधानसभा सीट पर कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें 7 निर्दलीय और 9 विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल थे। प्रमुख उम्मीदवारों में लखीसराय के वर्तमान विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस से अमरेश कुमार अनीश, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से राजीव रंजन कुमार, लोहिया जनता दल से कैली देवी उर्फ कलेश्वरी देवी, विश्वास योग्य पार्टी से उमाशंकर यादव, जनसुराज से सूरज कुमार, समता पार्टी से रामजी मंडल, जागरूकता जनता दल से संतोष कुमार शर्मा, भारतीय लोक चेतना पार्टी से कुशो मंडल और बहुजन समाज पार्टी से प्रवाल कुमार शामिल हैं। सूर्यगढ़ा विधानसभा में भी चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें कुल 5 निर्दलीय और 5 पार्टियां शामिल हैं। निर्दलीय के रूप में विपिन कुमार, प्रणय कुमार, रविशंकर प्रसाद सिंह, विनांद सिंह और रवि शंकर शामिल हैं। वहीं जदयू से रामानंद मंडल, जनसुराज से अमित सागर, राजद से प्रेम सागर चौधरी और समता पार्टी से श्रवण कुमार शामिल हुए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने की पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि लखीसराय बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए उम्मीदवारों में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी राजीव रंजन कुमार राय, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार, जागरूक जनता पार्टी के संतोष कुमार शर्मा, तथा लोहिया जनता दल की प्रत्याशी कैली देवी शामिल हैं। सूर्यगढा विधानसभा क्षेत्र में कागजात त्रुटि के कारण विनोद सिंह और रविशंकर कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *