‘लड़की से प्यार करता हूं, इसलिए सीने में मारी गोली’:गयाजी में स्कूल बस में बच्चों के सामने ड्राइवर को खींचा, बुलेट दाग फरार हुए बदमाश

‘लड़की के घर वालों ने पहले कॉल किया,कहा कि लड़की से दूर रहो। मैं लड़की से प्यार करता था, लड़की भी मुझसे प्यार करती है, इसलिए मैंने कुछ नहीं बोला। इसके बाद लड़की वालों ने इमामगंज थाना से मुझे कॉल कराया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज होगा, नहीं तो तुम थाने आकर मिलो। मैं गुरुवार सुबह स्कूल बस लेकर बच्चों को लाने जा रहा था, इसके बाद मुझे थाना जाना था, लेकिन इससे पहले ही लड़की वालों ने स्कूल बस को रुकवाकर मेरे सीने में गोली मार दी।’ ये बातें मगध मेडिकल कॉलेज में एडमिट घायल 30 साल के रविंदर कुमार उर्फ टनटन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कही। दरअसल, रोज की तरह सुबह बिशनपुर गांव से बच्चों को लेकर लेकर रानीगंज जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 अपराधियों ने गुरुवार तड़के बिशनपुर–रामदोहर मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करके बस को रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रुकवाया। ड्राइवर को गाली देने लगे। गाड़ी की चाबी छीन ली। गाली गलौज करते हुए बस से जबरन नीचे उतारा। पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी। कट्‌टे में दूसरी गोली भरते समय आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद हथियार फेंक पर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ टनटन को तुरंत मैगरा बाजार के रास्ते इमामगंज अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया। मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत के बिकुआ कला गांव के पिपरा टोला का रहने वाला है। पिछले डेढ़ साल से वह डीपीएस स्कूल में बस ड्राइवर का काम करता है। स्कूल बस के ड्राइवर की प्रेम कहानी क्या है, आखिर किसने और क्यों स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारी, थाना से फोन करवाने को लेकर पुलिस ने क्या कहा? पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट…। मगध मेडिकल कॉलेज में एडमिट घायल रविंदर कुमार ने बताया कि, मैं रानीगंज स्थित डीपीएस स्कूल का बस चलाता हूं। जिस लड़की से मैं मोहब्बत करता हूं, उसके घरवालों ने दो दिन पहले ही धमकी दी थी, कहा था- ‘दूर रहो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।’ ‘जिस रूट पर बस चलाता हूं, उसी रूट की एक लड़की पर दिल आ गया’ टनटन ने बताया कि, मैं रोजाना स्कूल बस से बच्चों को घर से स्कूल लाने और फिर छुट्टी के बाद उन्हें घर छोड़ने जाता हूं। मैं रानीगंज से इमामगंज तक जाता हूं, ये मेरा रूट है। इसी रूट पर एक जगह से मैं बच्चे को बस में बैठाता हूं, वहां एक लड़की रहती है, जिसे पहली बार देखने के बाद मुझे उससे प्यार हो गया। उसे भी शायद मैं पसंद आ गया था। इसलिए जब भी मैं स्कूल बस लेकर जाता था, वो घर के बाहर ही रहती थी। एक दिन बस खराब होने के बहाने से मैं उसके घर के आगे रुक गया। फिर बहाने से उससे बातचीत की। फिर बस लेकर निकल गया। लड़की की बातचीत से लगा कि वो मुझे पसंद करती है। फिर एक दिन और मैं उसके घर के आगे रुका और उससे मोबाइल नंबर ले लिया। फिर हम लोगों की सुबह मुलाकात होती थी और फिर दिन के बाद रात में भी मोबाइल पर घंटों बातचीत करने लगे। टनटन ने बताया कि चूंकि बस से बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मेरे पास ज्यादा काम नहीं होता था, इसलिए मैं लड़की से मिलने जुलने लगा। ये सब कुछ पिछले छह महीने से चल रहा था। लेकिन पता नहीं हमारे प्यार को किसी की नजर लग गई। लड़की के गांव के किसी लड़के ने हम लोगों को साथ में घूमते हुए देख लिया और इसकी जानकारी लड़की के भाई को दे दी। इसके बाद तो जो हुआ, सबके सामने है। टनटन ने बताया कि पहले तो लड़की वालों ने मेरी प्रेमिका पर सख्ती बरती और उसे समझाया भी कि इस रिश्ते का कोई मतलब नहीं है, ये रिश्ता हमें मंजूर नहीं है। टनटन ने बताया कि जाति वगैरह में कोई दिक्कत नहीं थी, मैं भी चंद्रवंशी कहार हूं, लड़की भी मेरी ही जाति की है, पता नहीं फिर भी क्यों लड़की वालों को मैं पसंद नहीं था। हां, मैं 10वीं पास हूं और लड़की मुझसे ज्यादा पढ़ी-लिखी है और उसने 12वीं की है। टनटन के चचेरे भाई ने कहा- मुझे भी धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की बात कही थी टनटन के चचेरे भाई धीरेंद्र कुमार बताया कि लड़की के घरवालों ने मुझे भी धमकी दी थी। मुझसे कहा था कि तुम लोग संभल जाओ और अपने बेटे, भाई को भी समझा लो। नहीं तो तुम सबके लिए अंजाम बुरा होगा। मैंने कोई जवाब नहीं दिया था। हां, इतना जरूर कहा था कि कोई बात नहीं, लड़का शादी करना चाहता है, हम लोग एक जात के हैं, इसमें क्या बुरा है, मिल-बैठकर बातें करते हैं, मामला सुलझा लेंगे। लेकिन इसके बाद लड़की वालों ने कोई पहल नहीं की, तो हम लोग भी निश्चिंत हो गए कि कुछ बुरा नहीं होगा। धीरेंद्र ने बताया कि रविंदर को शक था कि उसके साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है। इसी वजह से वह पिछले तीन दिन से स्कूल का बस नहीं चला रहा था। लेकिन जब थाने से कॉल आया तो कहा कि आज बस लेकर जाऊंगा और फिर वहां से थाना चला जाऊंगा। लेकिन उससे पहले ही मेरे भाई को रास्ते में गोली मार दी गई। धीरेंद्र ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी ने मेरे भाई को कॉल किया था, उस मोबाइल में पुलिसकर्मी की ओर से जो कुछ कहा गया था, वो रिकॉर्ड है, लेकिन मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ‘थाने से आया था मिलने का फोन, उसके अगले दिन बरसी गोली’ टनटन की मां ने कहा कि लड़की वालों ने मुझे भी एक दिन कॉल किया था, कहा था कि, आप अपने लड़के को समझा लीजिए, वरना परिणाम बुरा होगा। लड़की वालों ने कहा था कि केस करूंगा, इसके बावजूद अगर आपका लड़का नहीं मानेगा तो उसे गोली मार देंगे। इसके बाद मैंने भी धमकाया था, लेकिन बाद में ये भी कहा था कि मिल बैठकर बात कर लेते हैं, पारिवारिक मामला है, लेकिन उन्होंने खुद ही इस तरह से मामले को सुलझा लिया। हमले के वक्त बस में सवार बच्चे बोले- पीछा कर रहे थे अपराधी जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त रविंदर कुछ बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रहा था। डीपीएस स्कूल की बस में सवार छात्र कुंदन कुमार ने बताया कि, अपराधी सोइयाधाम से ही बाइक से बस का पीछा कर रहे थे। अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया। फिर टनटन भइया से झगड़ा करने लगे। उसे नीचे उतारा, पीछे ले गए और गोली मार दी। उसके बाद बस की चाभी लेकर भाग गए। टनटन के परिजन बोले- अभिषेक नाम के लड़के ने वारदात को अंजाम दिया जख्मी टनटन के भाई धीरेंद्र ने कहा कि उन्हें शक है कि अभिषेक नाम का युवक, जो लड़की का रिश्तेदार है, उसी ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अभी तक थाने में औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। परिवार का कहना है कि पहले टनटन की हालत स्थिर हो जाए, फिर वे आवेदन देंगे। पूरे मामले को लेकर जब भदवर थाना के SHO सचिन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। फिलहाल घायल बस चालक की स्थिति स्थिर है। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम घायल रविंदर का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसे विशुनपुर गांव के लड़के ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद यह घटना हुई है। घटना का कारण भी जख्मी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह गांव की एक लड़की से बातचीत करता था। इसी के विरोध में उसे गोली मारी है। गोली किसने मारी के सवाल पर जख्मी युवक का कहना है कि उसे देखने पर पहचान जाऊंगा। ——————– ये खबर भी पढ़ें गयाजी में स्कूल बस से खींचकर ड्राइवर को मारी गोली:सीने में दागी बुलेट, अंदर बच्चे भी बैठे थे, झाड़ियों से मिला कट्‌टा, अफेयर में वारदात गयाजी में गुरुवार को स्कूल बस के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर बाइक सवार 2 अपराधियों ने गोली मार दी। बुलेट सीने में लगी है। हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग की है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *