लखीसराय में शिक्षा विभाग के एक लिपिक कमाल अशरफ के पैतृक घर पर मंगलवार को प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। आरोपी पर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्मांतरण और यौन शोषण का आरोप है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कमाल अशरफ पर लव जिहाद और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है। विभागीय स्तर पर मामले को दबाने की कोशिशें हुईं। लेकिन पीड़िता की लगातार पैरवी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने कमाल अशरफ के घर पर कुर्की की। घर में मौजूद कीमती सामानों को सूचीबद्ध कर जब्त किया गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी की होगी गिरफ्तारी पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही कमाल अशरफ को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।