‘लव, सेक्स के बाद मेरा प्यार धोखेबाज निकला’:रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू की गई नाबालिग बोली- एक लाख में प्रेमी बेचकर भागा

”मैं अपने जान पहचान के एक लड़के से प्यार करती थी। हम दोनों खूब बातें करते थे। सोचती थी कि नाबालिग हूं तो क्या हुआ‌, मोनू (बदला हुआ नाम) इतना प्यार करता है तो क्यों न उससे शादी कर लूं। मोनू भी घर से भागकर शादी करने के लिए तैयार था। हम दोनों करीब 9 महीने पहले घर से भागे और मंदिर में शादी कर ली।” ये कहना है बेगूसराय के बखरी रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू की गई एक नाबालिग लड़की का। शनिवार को बखरी के नदैल घाट मीरकलापुर के रेड लाइट एरिया से उसका रेस्क्यू किया गया था। दरअसल, बेगूसराय महिला थाना को सूचना मिली थी कि बखरी के मीरकलापुर में नाबालिग लड़कियों के साथ जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है। जिसके बाद SP मनीष के निर्देश पर स्पेशल टीम ने ये कार्रवाई की। पुलिस ने दो लड़कियों को इस जंजाल से बाहर निकाला। इनमें एक ऑर्केस्ट्रा डांसर है। मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। भास्कर ने एक लड़की सीमा (बदला हुआ नाम) से बात करने की कोशिश की। पहले उसने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया। हालांकि, ऑफ कैमरा बताया कि वो प्रेम प्रसंग में फंस गई और उसके प्रेमी ने ही झूठी शादी के बाद उसे देहव्यापार के दलदल में धकेल दिया। बोली- 9 महीने पहले प्यार के जाल में फंस गई थी नाबालिग मनु ने बताया कि मैं पटना की रहने वाली हूं। मोनू से लंबे समय से प्यार करती थी। 9 महीना पहले मोनू की बात पर विश्वास कर घर से भाग गई। मंदिर में जाकर शादी भी कर ली, लेकिन लव और सेक्स के बाद मेरा प्यार धोखेबाज निकल गया। मुझे सपने में भी नहीं पता था कि जिसके लिए मां-बाप और परिवार को छोड़ दी, वो मेरे साथ ऐसा करेगा। मोनू ने मुझसे कहा कि मेरा एक रिश्तेदार बखरी में रहता है, चलो हम उसी के घर पर रहेंगे। ये कहकर मोनू मुझे नदैल घाट के कथित रिश्तेदार पिंटू खलीफा के घर पर लाया। अगले दिन कहा कि तुम यहीं रहो, हम माहौल देखकर एक-दो दिन बाद वापस आते हैं। तीन-चार दिन के बाद पता चला कि मुझे पिंटू खलीफा के हाथों एक लाख रुपए में बेच दिया है। घर जाने को निकली, तो जुल्म का सिलसिला शुरू हो गया मनु ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मैं बेच दी गई हूं, तो मैंने घर जाने की कोशिश की, लेकिन मुझे वहां से निकलने नहीं दिया गया। इसके बाद मुझसे जबरन देहव्यापार कराया जाने लगा। विरोध करने पर पिंटू खलीफा और उसकी पत्नी जागो देवी मेरे साथ मारपीट करती थी। कभी-कभी कस्टमर भी मेरे साथ मारपीट करते थे। 2 से 3 दिन पहले एक कस्टमर मेरे कमरे में आया। मुझे लगा कि इसको खुश करना है, मैं रोते हुए अपना कपड़ा उतारने लगी, कस्टमर ने मेरी हालत भांप ली। मुझसे जब उसने पूछा तो मैंने रोते हुए सारी कहानी बयां कर दी। वो कस्टमर नहीं मेरे लिए मेरा भगवान निकला। पिंटू खलीफा के घर देह व्यापार की मिली थी सूचना देह व्यापार की सूचना एसपी मनीष को दी गई तो उन्होंने बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मीनू शर्मा तथा अन्य पुलिस टीम को मीरकलापुर में छापेमारी का निर्देश दिया। पुलिस को जानकारी मिली कि पिंटू खलीफा के घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने पिंटू खलीफा के छापेमारी की, लेकिन पिंटू खलीफा नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी जागो देवी पकड़ में आ गई। घर से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। पुलिस टीम ने पिंटू खलीफा के घर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए। दोनों को थाना पर लाकर पूछताछ किया गया‌। ‘ऑर्केस्ट्रा में डांस से मिले पैसे से माता-पिता की मदद करती हूं’ एसपी मनीष ने बताया कि पकड़ी गई दो लड़कियों में से एक से ऑर्केस्ट्रा में जबरन डांस कराया जाता था। उसने बताया कि जो भी पैसे मिलते थे, उसे मैं अपने माता-पिता को दे देती थी। लड़की ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दोनों लड़कियों को फिलहाल बालिका सुधार गृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की तलाशी में पिंटू खलीफा के घर से देह व्यापार का धंधा चलाने से संबंधित समान बरामद किए गए हैं। पिंटू खलीफा की पत्नी जागो देवी को गिरफ्तार किया गया है। इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *