नालंदा में एक युवक की हत्या कर शव को घर से 300 मीटर दूर नदी किनारे फेंक दिया गया। नदी किनारे लाश मिली है। मां छठिया देवी का कहना है कि कल पड़ोसी से बेटे की कहासुनी हुई थी। उसने कहा था कि मार देंगे। मुझे नहीं पता है कि बेटे को किसने मारा है। मैं सो रही थी। आज सुबह घटना की जानकारी मिली है। मामला बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभरी नदी का है। मृतक की पहचान बिन्द गांव निवासी शिवालक रविदास के बेटे राजू रविदास (36) के रूप में की गई है। राजू रविदास की मां छठी देवी ने कहा कि मंगलवार की शाम कुछ लोग बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो शव पर नजर पड़ी, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। छठी देवी ने बताया कि पड़ोसी से किसी बात को लेकर मंगलवार को कहासुनी हुई थी। वो कह रहे थे की बेटे को मार देंगे। हालांकि, उसकी हत्या किसने और क्यों की है, यह उन्हें नहीं पता है। ईंट और लाठी से पीट कर बेटे की हत्या कर दी गई है। उसके शव को नदी में फेंक दिया गया है। हरियाणा में ईंट भट्ठा पर काम करता था राजू राजू रविदास हरियाणा में ईंट भट्ठा पर काम करता था। वह 10 दिन पहले ही अपने गांव आया था। दो दिन पहले उसकी पत्नी रेखा देवी मायके चली गई थी। राजू रविदास की दो बेटी और दो बेटा हैं। जिनमें एक बेटी की शादी हो गई है। पति की मौत की खबर पाकर पत्नी मायके से घर आ रही है। बिन्द थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या किसी और जगह करके शव को नदी में लाकर फेंक दिया गया है। एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है।