अमृतसर| लायंस क्लब अमृतसर की ओर से शुक्रवार को महां सिंह गेट स्थित बीबीके डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। यह शिविर अध्यक्ष नैनीश बहल की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर में निर्मलज्योति आई हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम ने सहयोग दिया और 150 के करीब बच्चों की नेत्र जांच कर मुफ्त परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर लायन कवलजीत अरोड़ा, लायन कपिल मेहरा, लायन आरएन चौहान, लायन राणा शेर सिंह, लायन सुधीर मेहरा, लायन एसएस पाहवा, लायन के के वर्मा सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।