हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में पानी के टैंक में आज नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना लाहौल के दालंग में आर्मी कैंप के पास की है। मृतक बच्चों की पहचान नेपाल के दैलख जिले के रहने वाले 10 वर्षीय प्रताप और 12 वर्षीय टोपेंद्र के रूप में हुई है। घटना के समय बच्चों के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक तीन बच्चे टैंक में नहाने उतरे थे। इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने बताया कि प्रताप विनोद नेपाली का बेटा था। वहीं टोपेंद्र परसे नेपाली का बेटा था। दोनों बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।