लाहौल स्पीति में हरियाणवी युवक की कार से स्टंटबाजी VIDEO:₹2500 का चालान कटा; नदी में उतरने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना, पुलिस की एडवाइजरी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हरियाणा के टूरिस्ट को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ा गया। पुलिस ने स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी की पहचान कर 2500 रुपए का रेश ड्राइविंग का चालान काट दिया है। SP लाहौल स्पीति शिवानी मेहला ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, 3-4 दिन पहले HR-12AX2718 नंबर गाड़ी में एक व्यक्ति चलती कार से शीशे से बाहर लटककर स्टंटबाजी कर रहा था। ऐसे में यदि गाड़ी का डोर खुल जाता या व्यक्ति बाहर छूट जाता तो इस स्टंटबाजी से बड़ा हादसा हो सकता था। जान जोखिम में डाल नदी में उतर रहे टूरिस्ट
इस बीच, लाहौल स्पीति पुलिस ने देशभर से बर्फ देखने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। SP लाहौल स्पीति शिवाली मेहला ने बताया- कुछ लोग फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए नदी के किनारे उतर रहे हैं। ऐसा करके लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया- जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से बर्फ जमने लगी है। इससे बर्फ पर पांव फिसलने से नदी में गिरने का खतरा बना रहता है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं। इसे देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने टूरिस्टों से इस एडवाइजरी का पालन करने का आग्रह किया है। 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा: SP
SP ने बताया- यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते पाया जाता है तो 1000 रुपए से लेकर 5000 तक जुर्माना लगाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 115 के प्रावधान के तहत आठ दिन तक कारावास भी हो सकता है। बता दें कि बीते सप्ताह लाहौल स्पीति जिला के अधिकांश भागों में बर्फबारी हुई थी। इसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट अटल टनल, कोकसर, शिंकुला दर्रा, केलांग, सिस्सू इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। अगले एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले छह दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान नॉर्मल के आसपास बना हुआ है। बीते सप्ताह की बारिश-बर्फबारी के बाद चार दिन से खिल रही धूप के बाद पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर अगले एक सप्ताह तक तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *