चंडीगढ़ में आज सीएम मान ने लुधियाना के किसानों की शिकायतें सुनी है। जगराओं के अखाड़ा गांव में बायोगैस प्लांट के मुद्दे पर सीएम से शिकायत की। किसानों ने सीएम से कहा कि वे गांव में बायोगैस प्लांट नहीं लगने देंगे, क्योंकि इससे बीमारियां फैलेगी। इसके बाद सीएम ने गांववासियों और विशेषज्ञों की एक संयुक्त कमेटी बनाने की घोषणा की है। सीएम आवास पर तालमेल संघर्ष कमेटी के नेता गुरतेज सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। सीएम ने आश्वासन दिया कि कमेटी गांववासियों की हर आपत्ति और चिंता पर विचार करेगी। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी- सीएम मान
मान ने स्पष्ट किया कि गांववासियों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है। प्लांट को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने घुंगराली गांव के बायोगैस प्लांट का उदाहरण दिया। यह प्लांट गांव की सहमति से शुरू किया गया था। बैठक में घुंगराली गांव के प्रतिनिधि ने अपना सकारात्मक अनुभव साझा किया। अखाड़ा गांव के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कमेटी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में प्रदूषण रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। इससे पहले कल एसडीएम से भी किसानों ने शिकायत की थी। किसान का इसलिए बायोगैस प्लांट का विरोध कर रहे है क्योंकि उनका मानना है कि इससे पानी और हवा खराब होगी, जिससे बीमारियों का ज्यादा बढ़ जाएगा।