लुधियाना पुलिस ढूंढती रही, शूटर ने कोर्ट में किया सरेंडर:बैंक मैनेजर की करवाई थी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, मां की मौत का लिया था बदला

लुधियाना की फिरोजगांधी मार्केट में आईसीआईसीआई के बैंक मैनेजर गोली चलाने वाला मुख्य शूटर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लुधियाना पुलिस गोली कांड के मुख्य शूटर को इधर-उधर ढूंढती रही और वह सरेंडर करने के लिए कोर्ट में पेश हो गया। कोर्ट में पेश होते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को रिमांड पर लिया और उससे वो पिस्टल भी बरामद कर दी जिससे उसने बैंक मैनेजर पर गोली चलाई थी। एसी मैकेनिक दीपक मेहरा की मां की मौत बैंक मैनेजर विशाल बांसल की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद हुई थी। उसी बात से एसी मैकेनिक की विशाल बांसल से बदला लेना चाहता था। मां की मौत का बदला लेने के लिए दीपक मेहरा ने कुल चार लोगों को हायर किया। दीपक मेहरा समेत तीन पहले ही गिरफ्तार हो गए जबकि एक फरार था। आरोपी कोर्ट में पेश हुआ और उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल बरामद की एसी मैकेनिक दीपक मेहरा ने अपनी मां का बदला लेने के लिए कुल चार लोगों को हायर किया। पुलिस ने दीपक मेहरा समेत कुल तीन आरोपियों ललित व संदीप को आठ दिन पहले गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दीपक मेहरा ने अपने साथ करने वाले एसी मैकेनिक मोहम्मद रजा अंसारी को बतौर शूटर हायर किया। एक आरोपी बंटी अब भी फरार है। शूटर से पुलिस ने 32 बोर की वह पिस्टल बरामद कर दी है जिससे उसने फायरिंग की थी। आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया तो पुलिस ने ली रिमांड एडीसीपी इंवेस्टीगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि मोहम्मद रजा अंसारी उर्फ शैरी ने कोर्ट में सरेंडर किया और उसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पिस्टल बरामद की गई और अब तक की पूछताछ में पता चलता है कि शैरी आरोपी दीपक मेहरा के साथ काम करता था। उसके पास एक अवैध पिस्टल था जिसे पुलिस ने बरामद कर दिया। शूटर शैरी ने कहा था बैंक मैनेजर को गोली मार दूंगा शैरी शूटर ने दीपक मेहरा को पहले बताया था कि उसके पास पिस्टल है। दीपक मेहरा जब अपनी मां का बदला लेने के लिए शैरी को बता रहा था तो इसी दौरान उन दोनों के बीच सौदा होने हुआ। पूर्व में पुलिस बता चुकी है कि दीपक मेहरा ने बैंक मैनेजर विशाल पर गोली चलाने के लिए चारों आरोपियों के साथ दो लाख रुपए में सौदा किया था। दीपक मेरा की इस बात को लेकर थी बैंक मैनेजर से रंजिश एक साल पहले 2024 में बैंक मैनेजर विशाल बांसल की कार से दीपक मेहरा की मां और बहन को टक्कर लग गई थी। इस टक्कर के कारण उसकी मां व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दीपक मेहरा की मां की मौत हो गई, जबकि बहन को गंभीर चोटें आई थी। टक्कर के वक्त विशाल बांसल और दीपक मेहरा में बहस हुई। उसी बहस के कारण दीपक मेहरा बैंक मैनेजर से रंजिश रखता था और उसे जान से मारना चाहता था। पुलिस को नहीं मिला आरोपी का क्रिमिनल रिकार्ड एडीसीपी इंवेस्टिेगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। उसका क्रिमिनल रिकार्ड खंगाला जा रहा है। अभी तक फिलहाल शैरी का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड सामने नहीं आया। यह था मामला 25 सितंबर को फिरोज गांधी मार्केट में रात के समय आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर विशाल बांसल पर मोटर साइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान उसके हाथ में गोली लगी थी। पुलिस ने विशाल बांसल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों पर पर्चा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था और उसके प्राथमिक उपचार के बाद घायल को तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *