लुधियाना में कपड़ा कारोबारी पर हमला:बदमाशों ने सुए मार,धारदार हथियार से तोड़ी टांगें,पीड़ित बोला-गैंगस्टर मोविश ने पिस्टल के बट मारे

पंजाब के लुधियाना में छावनी मोहल्ला की धक्का कालोनी में एक बार फिर गैंगवार का सिलसिला शुरू हो गया है। गांधी नगर में होलसेल रेडीमेड कपड़ों के कारोबार करने वाला व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक पर दुकान से वापस घर लौट रहा था कि उसे रास्ते में घेर कर कुछ बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने से बचने के लिए जब उसने अपनी बाइक भगाई तो संतुलन बिगड़ने से बाइक रास्ते में गिर गई। जिसके बाद बदमाशों ने उसे घेर लिया। लुटेरों ने उसके साथ बीच सड़क जमकर मारपीट की। धारदार हथियारों के साथ उसकी टांग और एडी तोड़ दी। उसकी पीठ पर सुए मारे। किसी तरह व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई। मारपीट की सीसीटीवी वीडियों भी सामने आ गई है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने बीती रात डीएमसी अस्पताल में दाखिल घायल व्यक्ति सागर के बयान दर्ज कर लिए है। ताया के बेटे के साथ है गैंगस्टर मोविश की रंजिश,मुझे कर पीटा जानकारी देते हुए घायल सागर ने बताया कि मेरे ताया के बेटे मुकुल के साथ गैंगस्टर मोविश बैंस की करीब 1 साल पहले लड़ाई हुई थी। उस समय मोविश बैंस ने मेरे ताया के बेटे की गाड़ी पर गोलियां चलाई थी। मेरा मुकुल से कोई लेन-देन नहीं है। सिर पर मारे पिस्तोल के बट्ट,छीने 70 हजार रुपए मोविश ने उसी रंजिश के कारण अब मुझे टारगेट किया है। मैं काम से वापस अपनी लौट रहा था। मैंने अपनी मौसी के घर जाना था। रास्ते में मुझे इन्होंने घेर लिया। मोविश और उसके कुछ साथियों के हाथ में पिस्तोल थी। मोविश के साथ शिवा भट्टी,नरेश और कनिक ने पिस्तोल के बट्ट मेरे सिर पर मारे। मेरी जेब में 70 हजार रुपए था जो इन लोगों ने छीन लिया। बदमाश ने मेरा मोबाइल छीना था लेकिन उसे वह दोबारा वहीं फेंक कर चले गए। मैंने अपना बचाव करना चाहा तो इन लोगों ने मेरी पीठ पर सुए मारे। बदमाशों के पास थी 4 पिस्तोल करीब 12-13 जगह सुए लगे है। मैंने भाग कर अपनी जान बचाई। मेरे साथ तरुण नाम का लड़का था उसकी भी मारपीट हुई है। इन बदमाशों के पास 4 पिस्तोल थे। इलाके में पहले भी इन युवकों का आपराधिक रिकार्ड है। इलाके में चिट्टा भी खुलकर ये लोग बेचते है। लोग डरते हुए शिकायत नहीं लिखवाते। मारपीट की सीसीटीवी वीडियो भी हमने पुलिस को मुहैया करवाकर दी है। इन बदमाशों पर पुलिस भी नकेल नहीं कस रही। पुलिस कमिश्नर से मांग है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाए और मोविश बैंस को गिरफ्तार किया जाए। थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO गगनदीप सिंह से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने अभी फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *