लुधियाना के हंबड़ा रोड पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार तीन कश्मीरी युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र मुदारिस अहमद को मृत घोषित कर दिया। घायल ज़ाहिद अहमद और मोमिन अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बाइक पर जा रहे थे और तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। बीएससी नर्सिंग-4 का था स्टूडेंट जानकारी देते हुए मुदारिस के एक साथी स्टूडेंट ने बताया कि वह सरस्वती कालेज में बीएससी नर्सिंग-4 का स्टूडेंट था। तीनों स्टूडेंट की पहचान बारामूला के पट्टन निवासी मुदासिर अहमद, बांदीपोरा के ज़ाहिद अहमद और सोपोर के बटिंगू निवासी मोमिन अहमद के रूप में हुई है। शव श्रीनगर पहुंचाने की सीएम मान से परिवार की अपील मुदासिर का शव लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। परिवार की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शीघ्र पहुंचाने की अपील है। इस मामले में संबंधित थाना पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। परिवार की मांग है कि स्विफ्ट कार ड्राइवर को पुलिस जल्द दबोचे।