लुधियाना में कारोबारी की कार जलाई:फिर बेटे को कॉल कर मांगी 5 लाख की फिरौती; ‘पंडित गैंगस्टर’ ने ली जिम्मेदारी

लुधियाना के निरंकारी मोहल्ला निवासी कारोबारी सतीश जैन की मारुति XL6-Zeta कार में अचानक आग लग गई। कार घर के सामने एक खाली प्लॉट में लॉक लगाकर खड़ी की गई थी। आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के दो दिन बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने कारोबारी के बेटे को वॉट्सऐप कॉल करके धमकी दी और कार में आग लगाने की जिम्मेदारी ली। कॉल करने वाले ने 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। वॉट्सऐप ​​​​​​काल पर दी धमकी​ हादसे के 2 दिन बाद 22 जून को उसके बेटे अभिनंदन जैन को वॉट्सऐप पर 98880-21882 और 86269-73950 से काल आई। काल करने वाले ने कहा कि पंडित गैंगस्टर बोल रहा हूं। तुम्हारी गाड़ी को आग मैंने ही लगाई है। इसके बाद कॉलर ने 5 लाख रुपए की मांग की। 3 अज्ञात लोगों ने लगाई कार को आग सतीश मुताबिक उसके बेटे ने इस काल को फ्रॉड कॉल समझ कर फोन काट दिया। फिर भी वह व्यक्ति कॉल करता रहा। अपने स्तर पर जब पता किया तो पता चला कि 3 अज्ञात लोगों ने गाड़ी को आग लगाई है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति को लोकेट करने में जुटी है। पंडित गैंगस्टर नाम से अभी कोई गैंग शहर में एक्टिव नहीं है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने धारा 123BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *