लुधियाना के ससराली कॉलोनी में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया ने बाढ़ प्रभावित गांवों का व्यापक दौरा किया। मंत्री ने ससराली कॉलोनी में सतलुज के किनारे जाकर सतलुज से मची तबाही का मंजर देखा। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि दरिया करीब 400 मीटर खेतों की तरफ आ गया है। मंत्री ने ससराली, बूथगढ़ और रोड़ गांवों का दौरा किया, जो हालिया बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। प्रभावित लोगों से बातचीत के दौरान बंभानिया ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उनके शीघ्र पुनर्वास और सामान्य स्थिति बहाली के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्णत प्रतिबद्ध है। पुर्नवास और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र राज्य सरकार को हर संभव मदद देगा
केंद्रीय मंत्री ने स्वयं प्रभावित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं से युक्त राशन किट सौंपीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि राहत सामग्री और सहायता हर जरूरतमंद परिवार तक शीघ्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यों में राज्य को हर संभव सहायता देती रहेगी। धुस्सी बांध को बनाने के लिए अभी से काम करें शुरू
केंद्रीय मंत्री ने सतलुज नदी के किनारे मजबूत धुस्सी बांध बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अभी से धुस्सी बांध बनाने का काम शुरू हो जाना चाहिए ताकि आने वाले सालों में ग्रामीणों को फिर से मुसीबत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मकानों, कृषि भूमि और पशुधन को हुए नुकसान का सर्वेक्षण समय पर, पारदर्शी और संवेदनशील दृष्टिकोण से किया जाए, ताकि सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र और उचित मुआवज़ा मिल सके।