पंजाब के लुधियाना में चंडीगढ़ रोड स्थित नीची मंगली कट के पास तेजरफ्तार बाइक सवार तीन दोस्त खड़े ट्राले से टकरा गए। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़े थे। तभी रास्ते से गुजर रही मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने उन्हें देखा और अपनी कार रोक ली। उन्होंने तीनों घायलों को अपने काफिले की मदद से एम्बुलेंस के जरिए फोर्टिस अस्पताल भेजा। जहां एक किशोर की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है। मृतक किशोर की पहचान करण के रूप में हुई है। जबकि उसके दोस्त शिवम और कृष्ण के गंभीर चोट लगी है। तीनों दोस्त बाइक पर गए थे घूमने घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना जमालपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों दोस्त घर से घूमने के लिए निकले थे। तीनों के परिजन मजदूरी और प्राइवेट नौकरी करते है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि कट से निकलते समय अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण बाइक सीधा सड़क किनारे खड़े एक ट्राले से टकरा गया। मेयर बोली-पैसों की चिंता ना करों, आप इलाज करो प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने खुद फोर्टिस अस्पताल पहुंची और डाक्टरों से कहा कि वह तीनों किशोरों का उपचार करें पैसे की चिंता ना करे। इसके बावजूद करण नाम के किशोर की मौत हो गई। किशन और शिवम अभी जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह नजदीक के एक ढाबे से खाना लेकर घर जा रहे थे। तभी अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। 3 महीने में 5 से 7 वाहनों को हो चुके एक्सीडेंट लोगों के मुताबिक ऐसा लगा जैसे टायर फटा हो। तभी लोगों की भीड़ ट्राले के पास पहुंची तो तीनों किशोर खून से सने जमीन पर गिरे हुए मिले। लोगों ने बताया कि इसी जगह पर अक्सर हादसे होते है। नीची मंगली कट से एक किलोमीटर के दायरे में कई ब्लेक स्पाट है। इन जगहों पर पिछले 3 महीने में 5 से 7 वां एक्सीडेंट है। हादसे दौरान ये बड़ी लापरवाही सामने आई है कि तीनों किशोर नाबालिग है और तीनों बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। इन युवकों का ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं बना। थाना जमालपुर की एसएचओ बलविंदर कौर ने कहा-हादसे की सूचना मिल गई है। 1 किशोर की मौत हो गई है जबकि 2 गंभीर घायल है।