लुधियाना में जमीन को लेकर विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बुलडोजर की मदद से कंपनी की बिल्डिंग गिरा दी। शराब कारोबारी चरणजीत सिंह बजाज और दविंदर सिंह मांगट के बीच जमीन के हक को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विवाद लोधी क्लब रोड पर 789 गज जमीन को लेकर है। चरणजीत सिंह बजाज का कहना है कि उन्होंने 2018 में चरणजीत कौर से जमीन किराए पर ली थी। बाद में उन्होंने इसे खरीद लिया और उनके पास रजिस्ट्री भी है। बजाज ने आरोप लगाया है कि 2 जुलाई की रात बसंत एन्क्लेव के लोगों ने उनकी कंपनी की बिल्डिंग को अवैध रूप से गिरा दिया। बिल्डिंग में उनका सामान रखा था। उनके पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी मौजूद है। शराब कारोबारी की रजिस्ट्री में सड़क की दूसरी तरफ
दूसरी तरफ, दविंदर सिंह मांगट का दावा है कि यह जमीन उनकी है। उनका कहना है कि शराब कारोबारी की रजिस्ट्री में सड़क की दूसरी तरफ की जमीन के नंबर दर्ज हैं। इस जमीन से उनका कोई संबंध नहीं है। इसी कारण बजाज की रजिस्ट्री का इंतकाल नहीं हुआ है। बजाज ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। एडीसीपी 2 को जांच के आदेश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बजाज ने कहा है कि न्याय न मिलने पर वे अदालत का रुख करेंगे।