लुधियाना बहादुर के रोड स्थित डाइंग कॉम्प्लेक्स में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एकता डाइंग के बॉयलर यूनिट में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें हरकत में आईं और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया। आग लगने से सभी वर्कर बाहर निकले आए। जानकारी के अनुसार, आग सुबह के वक्त लगी। देखते ही देखते धुएं का गुबार कॉम्प्लेक्स के ऊपर छा गया। जिसे देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया और समय रहते सभी मजदूर बाहर आए । 3 गाड़ियां ने पाया आग पर काबू आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लेकिन जब तक आग काफी फैल चुकी थी। जिसके चलते टीम का आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका दमकल कर्मियों ने बताया कि आग नीचे स्थित वॉशिंग यूनिट और बॉयलर के पास लगी थी। फायर ब्रिगेड ने करीब आधा घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या बॉयलर के पास ओवर हीटिंग को वजह माना जा रहा है।