लुधियाना के ढंडारी रेलवे स्टेशन पर मुर्गा मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के छह-सात लोगों ने मिलकर एक युवक पर मुर्गा मारने का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी। युवक के पिता ने इस मामले की शिकायत जीआरपी थाने को दे दी। थाना जीआरपी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक फैक्टरी में काम करता था। ढंडारी रेलवे स्टेशन के पास एक दरगाह है जिसके पास मुर्गा मारने को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के लोगों ने मिलकर दो युवकों को डंडों से पीटा और एक को अधमरा कर दिया। उसने अपने पिता को बुलाया और वो उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक मुंडियां का रहने वाला है और उसका नाम उमेश है। थाना जीआरपी की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस थाना जीआरपी के प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि ढंडारी रेलवे स्टेशन के पास एक दरगाह है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उमेश और उसका साथी सोमवार की शाम को अपने किसी रिश्तेदार को ट्रेन में चढ़ा कर वापस जाने लगे। इसी दौरान वह दरगाह पर रुक गए और वहां पर विवाद हो गया। जहां पर विवाद हुआ वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज ली जा रही है। पलविंदर सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इलाका के ही कुछ लोगों ने उमेश और उसके साथी पर उनके मुर्गे को जान से मारने का आरोप लगाया और विवाद करने लगे। विवाद करने वाले लोगों ने उमेश और उसके साथी को डंडों से पीटा और मौके से भाग निकले। उन्होंने ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।