लुधियाना में तार चुराता युवक पकड़ा:पुलिस बोली-थाने लेकर आओ, गुस्साए लोगों ने रस्सी से बांधकर घुमाया; शहर में लगा जाम

लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में किसानों ने बुधवार दोपहर खेतों से तार चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खुद मौके पर पहुंचने के बजाय पब्लिक को कह दिया कि वो चोर को लेकर थाने आ जाओ। पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये से गुस्साए लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के हाथ बांधे और उसे सड़क पर घुमाते हुए मुख्य चौक तक लाए। लोगों ने वहां आकर सड़क जाम कर दी। लुधियाना-फिरोजपुर और लुधियाना-बठिंडा मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। 20 मोटरों पर हो चुकी चोरी ग्रामीण तारा सिंह का कहना है कि चोर इलाके में कम से कम 20 मोटरों पर चोरी कर चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी मोटरों के स्टार्टर, ग्रिप व तारें लेकर जाते हैं। एक एक मोटर से कम से कम 20 हजार रुपए का नुकसान कर रहे हैं। गांव के लोग ट्रैप लगाकर बैठे थे और अब एक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह चारी करता है लोगों ने जब पुलिस के सामने आरोपी से पूछा तो उसने माना कि वो खेतों में लगी ट्यूबवेल की तारें चोरी करता है। उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। उसने बताया कि वो तारें चोरी करके कबाड़ी को बेचते हैं। लोगों ने चक्का जाम किया तो थाने से आई पुलिस पुलिस के रवैये से खफा होकर जब लोगों ने चक्का जाम किया तो थाने से पुलिस फटाफट मौके पर पहुंच गई और युवक को लेकर थाने गई। डीएसपी ने किसानों को भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसके गिरोह के अन्य लोगों को भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा। कबाड़ी पर भी कार्रवाई की मांग मौके पर पहुंची पुलिस किसान नेताओं को डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा के पास ले गई। किसानों ने डीएसपी से मांग की है कि उस कबाड़ी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जो कि चोरी का सामान खरीदता है। डीएसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन पर किया धरना खत्म डीएसपी के आश्वासन के बाद किसान और ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। ग्रामीणों ने डीएसपी को कहा कि पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तो पब्लिक खुद चोर पकड़ रही है, ऊपर से पुलिस मौके पर नहीं आ रही है और उन्हें कह रही है कि चोर को थाने लेकर आओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *