लुधियाना में थमा उपचुनाव का प्रचार:19 जून को होगा मतदान, शराब ठेके हुए बंद, कांग्रेस और AAP ने निकाले रोड शो

19 जून को होने वाले लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगाई। प्रचार के आखिर दिन आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने रोड शो किया। जबकि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। वहीं, अब सभी पार्टियों के नेता वापस लौटना शुरू हो गए हैं। जबकि शराब की दुकानें और ठेके बंद हो गए हैं। यह 19 जून की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। एक लाख 74 हजार मतदाता मतदान करेंगे। मतगणना 23 जून को होगी। पुलिस ने 60 जगह नाके लगाए है। 1000 पुलिस मुलाजिम तैनात किए है। इस चुनाव से भले ही किसी तरह कोई सत्ता में बदलाव नहीं होगा। लेकिन इसे 2027 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख जा रहा है। मनीष सिसोदिया की अगुआई में रोड शो निकला AAP की तरफ से वैसे तो चुनाव प्रचार की कमान खुद सीएम भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने संभाली हुई थी। लेकिन चुनाव प्रचार के आखिर दिन आयोजित रोड शो में में AAP प्रभारी मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा की अगुआई में निकाला गया। जबकि मंत्री लाल लालजीत सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे। इससे पहले AAP को कई लोगों ने जॉइन किया। पूर्व सीएम चन्नी ने की रोड की अगुआई कांग्रेस की तरफ रोड शो निकाला गया। शो की अगुआई पूर्व सीएम एवं जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने की। वहीं, पार्टी के नेता भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इस दौरान वर्करों का उत्साह भी काफी दिख रहा था। वहीं, चुनाव प्रचार की कैंपेन भी जबरदस्त थी। वहीं, बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि अगर वह सत्ता में आते है तो केंद्र की स्कीमों का उन्हें पूरा फायदा होगा। अकाली दल की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मोर्चा संभाला हुआ था। विधायक की मौत के बाद सीट हुई खाली लुधियाना वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी की 14 जनवरी को घर में ही गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। निर्वाचन आयोग ने 25 मई को उपचुनाव की घोषणा की थी, जिसके बाद से लुधियाना का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। आम आदमी पार्टी ने यहां उद्योगपति और राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परोपकार सिंह घुम्मण को मैदान में उतारा है। 19 तारीख को छुट्टी घोषित जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को वोट डालने के लिए गुरुवार (19 जून) को सवेतन छुट्‌टी घोषित किया गया है। किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक या किसी अन्य संगठन में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में वोट देने के हकदार को सवेतन छुट्‌टी दिया जाएगा। छुट्टी के कारण ऐसे किसी भी व्यक्ति के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई स्वामी उप-धारा (1) या उप-धारा (2) के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, तो ऐसा स्वामी जुर्माना और दंड का पात्र होगा। 235 कैमरों से रखी जाएगी नजर लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के 194 मतदान केंद्रों पर पारदर्शी और सुचारू प्रक्रिया अपनाई जाएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी चुनाव तैयारियों को लेकर लेकर हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। मीटिंग में तय हुआ है कि पोलिंग बूथों पर 235 हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे हैं, जिनमें 194 कैमरे मतदान केंद्रों के अंदर और 41 कैमरे बाहर हैं। जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस इन कैमरों से 19 जून को मतदान प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *