लुधियाना के दरेसी ग्राउंड के पास गुरुवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एस. एन. जैन स्कूल के सामने पार्किंग में खड़ी कार से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में लपटें इतनी तेज हो गईं कि वहां खड़ी दो कारें एक आल्टो और एक स्विफ्ट देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गईं। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। लोगों ने बताया की शाम 6 बजे की यहां घटना है जिस के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मशक्कत बाद पाया काबू मौके पर हेडक्वार्टर और सुंदर नगर से दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । शरारती तत्वों पर शक स्थानीय लोगों का कहना है लोगों ने यहां पार्किंग एरिया बनाया हुआ है और यहां कूड़ा भी इकट्ठा होता रहता है। लगता है की किसी शरारती ने कूड़े को आग लगा दी जो वहां खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई। लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।