लुधियाना में दामाद ने की सास की हत्या,VIDEO:घर में घुसा, सीधे सिर पर फायर किया, बेटी बोलीं- दो बार चलाईं गोलियां

पंजाब के लुधियाना में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे जीटीबी नगर मुंडियां में दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी सास की हत्या की दी। वारदात के वक्त महिला घर में अपनी शादीशुदा बेटी के साथ थी। इसी दौरान युवक वहां आया और दोनों पर फायरिंग कर दी। बेटी ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन महिला के सिर पर गोली लग गई। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। इसकी जमालपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। उधर, मृतक महिला की पहचान पूनम पांडे के रूप में हुई है। वारदात के बाद पूनम की बेटी साक्षी अभी सहमी हुई है। देर शाम महिला पूनम की बेटी साक्षी का बयान सामने आया। उसने कहा कि उसके पति विक्रम ने दो बार गोली चलाई है, जिस कारण उसकी मां की मौत हुई है। उसने पुलिस से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें युवक घर के अंदर आता है और करीब 3 मिनट रुकता है। फिर वह बाहर आता है और पिस्टल लोड करके दोबारा मकान के दरवाजे पर जाता है और फायरिंग करता है। वह दो बार फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला पूनम की हत्या के PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुई महिला पूनम की हत्या… पड़ोसी बोला- हत्यारा घर के अंदर भी गया था
पड़ोसी हरविंदर ने बताया कि घटनाक्रम के बारे में इतना पता चला कि गोली चलाने वाले बाइक पर आए थे और शायद एक से ज्यादा था। यह भी पता चला है कि गोली चलाने वाला घर के अंदर गया था। घायल महिला को अस्पताल लाने के बाद मैंने जमालपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से मामले की जानकारी ली। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा और पुलिस क्या बोली… युवक ने दरवाजे से ही दो बार की फायरिंग
करीब छह मिनट की इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने दो बार फायरिंग की। दोनों बार वह दरवाजे से हटा और फिर पिस्टल लोड कर दोबारा गेट पर पहुंचा और फायरिंग की। इस दौरान उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वारदात से पहले महिला पूनम घर के बाहर आई थी। पड़ोसी महिला ने गोली चलती देख अपना दरवाजा बंद किया
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही युवक ने गोली चलानी शुरू की, वैसे ही आवाज सुनकर पूनम के पड़ोस वाले घर में रहने वाली महिला दरवाजा खोलकर बाहर आई। मगर, युवक को गोली चलाता देख उसने तुरंत दरवाजा बंद किया और अंदर चली गई। इसी दौरान पूनम के सामने वाले घर का दरवाजा भी खुलता दिखाई दे रहा है, लेकिन युवक को गोली चलाते देख वह भी तुरंत ही बंद हो जाता है। बेटी बोलीं- पति ने की वारदात, पुलिस कर रही तलाश
उधर, देर शाम पूनम की बेटी साक्षी ने अपने पति विक्रम पर ही मां की हत्या करने का आरोप लगाया। यह भी बताया कि उनका झगड़ा चल रहा है। उसके पति ने ही यह वारदात की है। उधर, एसएचओ बलविंदर कौर का कहना है कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक परिवार के पहचान वाला ही है। अब पूनम की बेटी ने अपने पति पर ही मां की हत्या का आरोप लगा दिया है तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पता किया जा रहा है कि विवाद की असली वजह क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *