लुधियाना में दिनदहाड़े महिला से लूट, वीडियो:शोर मचाते हुए लड़ी, पर बालियाँ खींच ले गए बाइकसवार, CCTV में घटना कैद

लुधियाना के साहनेवाल इलाके के रइयाँ गाँव में दिनदहाड़े एक महिला से झपटमारी की वारदात सामने आई है। दो बाइक सवार नकाबपोश नौजवानों ने महिला के कानों की बालियाँ खींचकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना गाँव में लगे दो अलग-अलग CCTV कैमरों में साफ कैद हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद फुटेज की जांच शुरू कर दी है घटना से पहले महिला ने शक होने पर शोर मचाया लेकिन जबतक लोग पहुंचते बदमाश कान की बालियां नोच ले गए। महिला दर्द से चीखने लगी। लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे बाइक से भाग निकले। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में दहशत है। लोगों ने पुलिस के दावे पर सवाल उठाया है सीसीटीवी से देखिए- बदमाशों ने कैसे की वारदात गाँव वालों में दहशत,पुलिस में शिकायत घटना के बाद गाँव के लोगों में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों युवक पिछले कुछ दिनों से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गाँव में चक्कर लगाते देखे जा रहे थे। पीड़ित महिला और ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। CCTV फुटेज पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *