लुधियाना में नहर में गिरी पिकअप, 8 श्रद्धालुओं की मौत:इनमें 2 बच्चे भी, 3 लापता; हिमाचल में नैना देवी के दर्शन कर लौट रहे थे

पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात मलेरकोटला रोड पर जगेड़ा नहर के पुल से महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 3 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग नहर में लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। सभी लोग हिमाचल से माता नैना देवी के दर्शन कर अपने गांव मानकवाल लौट रहे थे। गाड़ी में सवार लोगों के अनुसार, पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी। एक वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), कृष्णा कौर (60), मनजीत कौर (58), कमलजीत कौर (25), सुखमन कौर (डेढ़ साल), महिंदर कौर (22), आकाशदीप सिंह (8), और अर्शदीप (4) के रूप में हुई है। ये सभी गांव मानकवाल के रहने वाले थे। इनके शव रात 2 बजे लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाए गए। वहीं, केशर सिंह और गुरप्रीत सिंह लापता हैं, जिनकी खोज में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नहर से 4 शव रात में ही बरामद हो गए थे, जबकि 2 महिलाओं के शव आज सुबह मिले और एक महिला का शव शाम के समय बरामद किया गया। सभी का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होगा। दुर्घटना में ये लोग घायल हुए
वहीं, घायलों में गुरविंदर सिंह, रणजीत कौर, मनवीर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, छिंदर सिंह, काका सिंह, जसविंदर सिंह, सरबजीत कौर, सन्नी सिंह, संदीप कौर, भाग सिंह, बिंदर कौर, कमलजीत उर्फ पूजा, सरबजीत कौर, जसवीर कौर, जगवीर सिंह, चरनजीत कौर और जश्न सिंह शामिल हैं। ये सभी हुसैनपुरा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर (DC) हिमांशु जैन, SSP ज्योति यादव और विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा रात में ही डेहलों के सिविल अस्पताल में पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर ने घायल लोगों का हाल जाना और डॉक्टरों से पूरे मामले की जानकारी ली। DC बोले- ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा
इस मामले में DC हिमांशु जैन ने कहा था- जगेड़ा पुल पर यह हादसा हुआ है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी नहर में पलट गई।करीब 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी पता चल रहा है कि 2 लोग लापता भी हैं, जिन्हें ढूंढा जा रहा है। DC ने कहा कि सभी लोग मानकवाल और आस-पास के गांवों के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही अस्पतालों और प्रशासन को अलर्ट कर दिया था। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसएमओ बोले- 13 मरीजों को लाए अस्पताल
इधर, डेहलों सिविल अस्पताल के एसएमओ राजेश गर्ग ने कहा- हमारे पास कुल 13 मरीज आए। उनमें से 2 बच्चों और एक महिला और पुरुष की मौत हो चुकी है। ये चारों मृतक अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे। 4 मरीज दाखिल हैं और 4 मरीज प्राथमिक उपचार लेकर घर चले गए। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। एक मरीज को सिविल अस्पताल भी रेफर किया है। SSP बोलीं- लापता लोगों को ढूंढा जा रहा
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने कहा कि करीब पौने 10 बजे सूचना मिली थी कि जगेड़ा नहर में एक पिकअप सवारियों से भरा पलट कर गिर गया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। ओवरलोडिंग के कारण ही यह हादसा हुआ है। मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि गाड़ी भी गलत साइड से आ रही थी। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। विधायक बोले- हर पल की रिपोर्ट ले रहे सीएम
वहीं, विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा भी मौके पर रहे। उन्होंने कहा कि माता नैना देवी के दर्शन कर संगत आ रही थी। वापसी में सभी ने गुरुद्वारा राड़ा साहिब में लंगर प्रसाद छका है। इसके बाद वे वहां से चले। पता चला कि किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना तुरंत मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी दे दी है। वह खुद पल-पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं। सरकार घायलों की हर तरह से मदद करेगी। सरपंच ने बताया- 26 जुलाई को गए थे लोग
गांव मानकवाल के सरपंच केसर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को गांव के कुल 26 लोग पिकअप गाड़ी में माता नैना देवी में दर्शन करने गए थे। कुछ घायलों को अहमदगढ़ मंडी रेफर किया गया है। कुछ को लुधियाना और खन्ना अस्पताल में भी भेजा है। हमें जो सूचना मिली है कि हमारे 4 से 5 लोग लापता हैं। अभी तक 16 से 17 लोग ही मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *