पंजाब के लुधियाना में नेपाली मूल के व्यक्ति की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई है। उसे घायल अवस्था में लोग अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान किशन थापा नाम से हुई है। तो ग्यासपुरा इलाके में रहता था। डिवीजन नंबर-6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि देर रात ग्यासपुरा इलाके में किशन थापा काम से वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही कुछ युवकों ने घेर लिया। धारदार हथियारों के साथ उसकी हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते किया हमला उन्होंने कहा कि अभी तक इतना पता चला है कि जिन लोगों ने उसकी हत्या की है। उनसे उसका कोई पुरानी रंजिश थी। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है। परिजनों के बयानों के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।