लुधियाना में पटाखा मार्केट का ड्रा निकालने को लेकर पुलिस लगातार शेड्यूल बदल रही है। शनिवार को पटाखा व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने सोमवार (13 अक्टूबर) को ड्रॉ निकालने की बात कही लेकिन अब पुलिस ने बचत भवन में पटाखा दुकानों के ड्रा निकालने की तैयारी कर दी है। पुलिस ने पटाखा व्यापारियों को कहा था कि जीएसटी डिपार्टमेंट ने जिनकी फाइलें रद्द की हैं वो शनिवार को जीएसटी के अफसरों के साथ बैठक करें। अपने आब्जेक्शन क्लियर करें उसके बाद उनकी फाइल को सोमवार को होने वाले ड्रा में शामिल कर दिया जाएगा। पटाखा दुकानों के ड्रा निकालने की तैयारी शुरू पटाखा व्यापारियों का कहना है कि वो मौके पर गए तो वहां फोर्स खड़ी थी और अफसर किसी को मिले ही नहीं। देर शाम पुलिस ने पटाखा दुकानों के ड्रा निकालने की तैयारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रात तक ड्रा निकाल दिए जाएंगे। पटाखा व्यापारी बोले-अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रहे पटाखा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शनिवार को उन्हें कहा था कि रविवार को जीएसटी अफसरों से अपने ऑब्जेक्शन क्लीयर करवाएं और सोमवार को ड्रा निकालेंगे। जबकि पुलिस ने बिना बताए रविवार देर शाम ड्रा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।