लुधियाना में पटाखा दुकानें लगाने को लेकर हंगामा:दानामंडी में दुकानदारों ने पहले बना दिए थे शेड, ड्रा में नहीं निकली दुकानें

लुधियाना में इस बार पटाखा दुकानों को लेकर लगातार हंगामा देखने को मिला। पहले दुकानों के ड्रा को लेकर और फिर अब दुकानें लगाने को लेकर हंगामा हुआ। सोमवार को पुलिस ने दुकानों के ड्रा निकाले और दुकानदारों को दुकानें अलॉट कर दी। जिनको दुकानें अलॉट हुई वो जब दाना मंडी में दुकानें तैयार करने गए तो वहां पर पहले से शेड तैयार थे। दरअसल, जो हर साल पटाखे की दुकानें लगाते थे उन्होंने पहले ही शेड तैयार कर दिए थे। अब उनके ड्रा नहीं निकले और न ही किसी ने उन्हें अपनी अलॉट हुई दुकान दी। जिनको दुकानें अलॉट हुई उन्होंने पुराने दुकानदारों को कहा कि वो शेड न उखाड़े इसके पैसे वो उन्हें दे देंगे। जबकि वो उन्हें शेड देने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई और पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने निकाले ड्रा, दुकानदारों को अलॉट की दुकानें लुधियाना में पटाखा दुकानों की अलॉटमेंट को लेकर घमासान रहा। तीन दिन से पुलिस प्रशासन पटाखा दुकानों के ड्रा नहीं निकाल पाया। पुलिस प्रशासन के रवैये से पटाखा व्यापारी नाराज हैं। पटाखा व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने सोमवार को 1540 में से 1100 के करीब फाइलें शामिल की। आज बचत भवन में पटाखा दुकानों के ड्रा निकाले गए। इसके लिए बचत भवन के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रविवार देर रात हुए विरोध के बाद पुलिस ने लगभग 1100 फाइलों को ड्रा में शामिल किया और अलग-अलग साइट वाइज ड्रा के जरिए दुकानें अलॉट की। दुकानदार अब सभी छह जगहों पर दुकानें लगा सकेंगे। दुकानें दीपावली के दिन तक लगाई जाएंगी। रविवार रात की थी ड्रा निकालने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने 11 अक्तूबर को दुकानों के ड्रा निकालने थे, लेकिन ज्यादा फाइलें रिजेक्ट होने के कारण पटाखा व्यापारियों ने विरोध किया। जिस पर एडीसीपी हेडक्वार्टर वैभव कुमार ने पटाखा व्यापारियों को कहा कि रविवार को जीएसटी से संबंधित जो भी ऑब्जेक्शन हैं उन्हें ठीक करवा दें। रविवार दोपहर बाद ऑब्जेक्शन दूर करवा के फाइल पुलिस को दें। पटाखा व्यापारियों को आरोप है कि जीएसटी अफसर उन्हें मिले ही नहीं। रविवार देर शाम पुलिस ने बचत भवन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया और ड्रा निकालने की तैयारी की। पटाखा व्यापारियों के विरोध के कारण पुलिस ने फिर से सोमवार सुबह ड्रा निकालने का फैसला किया। 1540 फाइलों में से 286 फाइलें ही सही पाई गई लुधियाना में 6 अलग-अलग साइट्स पर करीब 70 दुकानें लगाई जानी हैं। इन दुकानों के लिए पुलिस प्रशासन के पास 1540 फाइलें जमा हुई थी। 11 अक्तूबर को सिर्फ 286 फाइलें सही पाई गई। बाकी की फाइलें पुलिस ने रिजेक्ट कर दी। विरोध होने पर पुलिस ने फाइलों पर लगी ऑब्जेक्शन क्लियर करने को कहा। फाइलें रिजेक्ट होने से पटाखा व्यापारियों में भारी रोष रहा। सभी को दिशा निर्देश मानने होंगे एडीसीपी हैडक्वार्टर वैभव कुमार ने बताया कि दुकानों की अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी कर दी है। सभी को पारदर्शी तरीके से दुकानें अलॉट कर दी गई हैं। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मार्केट में सरकार के दिशा निर्देशों का सही से पालन करें। अगर किसी भी व्यापारी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीसीपी ने कहा कि पटाखा मार्केटों में नियमित तौर पर चेकिंग की जाएगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें प्रबंधों का जायजा लेंगी और खामियां पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *