लुधियाना के कंगनवाल चौकी के अधीन पड़ते प्रेम नगर में 22 साल के युवक सूरज कुमार की संदिग्ध मौत ने अब तूल पकड़ लिया है। शनिवार को परिवार की ओर से न्याय की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और इलाके के लोगों ने कंगनवाल चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिवार का सीधा आरोप है कि सूरज की हत्या उसके दोस्तों ने की है जबकि पुलिस इसे नशे की ओवरडोज बताकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। मां ने कहा नशा छोड़ चुका था बेटा, दोस्तों ने दी थी मारने की धमकी मृतक की मां सविता ने बताया कि उनका बेटा पिछले 2 साल से नशा मुक्ति केंद्र में था और पूरी तरह सुधर चुका था। वह दो महीने पहले ही घर लौटा था। सविता के मुताबिक कुछ दिन पहले सूरज के दोस्त उसे घर लेने आए थे जिन्हें मैंने भगा दिया। जाते समय दोस्तों ने धमकी दी थी। रविवार शाम से था लापता,सुबह मिली लाश परिजनों ने बताया कि सूरज बीते रविवार 21 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे घर से घूमने निकला था। रात 9:30 बजे जब उसे फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पूरी रात तलाश करने के बाद सोमवार सुबह 9:00 बजे उसकी लाश बरामद हुई। परिजनों का दावा है कि सूरज के शरीर पर चोटों के निशान थे जो बेरहमी से पिटाई की ओर इशारा करते हैं। पुलिस पर गंभीर आरोप धरना दे रहे परिवार ने कंगनवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्ध दोस्तों को राउंडअप किया था। लेकिन बिना किसी ठोस कार्रवाई उन्हें छोड़ दिया गया। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने क्या कहा? कंगनवाल चौकी पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और वे हर पहलू से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाने की कोशिश की है।