पंजाब के लुधियाना में पावरलिफ्टिंग कंपीटिशन के दौरान पावरलिफ्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार को उन्हें बलाचौर में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें लाल पगड़ी और ऐनक पहनाकर विदाई दी गई। इस मौके पर नेता, खेल प्रेमी और क्षेत्र के लोग पहुंचे। 28 वर्षीय सुखवीर सिंह मूल रूप से नवांशहर में बलाचौर के पास स्थित गांव बल्लोवाल के रहने वाले थे और फिलहाल लुधियाना में रह रहे थे। उनका बलाचौर में मेहंदीपुर रोड पर ब्लूज के नाम से जिम है। जानकारी के अनुसार सुखवीर सिंह रविवार को लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में अंबेडकर भवन में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आया था। प्रतियोगिता जीतने के बाद बिगड़ी तबीयत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुखवीर ने पहले 150 किलो की बेंच प्रेस सफलतापूर्वक पूरी की। इसके बाद उन्होंने 350 किलो का वजन उठाकर डेडलिफ्ट राउंड जीत लिया। लिफ्ट पूरी करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। तबीयत बिगड़ने पर वे आराम करने के लिए अपनी कार की ओर बढ़े। लेकिन बैठने से पहले ही बेसुध होकर गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
सुखवीर के गिरते ही वहां मौजूद साथियों और अन्य प्रतिभागियों में हड़कंप मच गया। उन्हें तुरंत लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मौत की प्राथमिक वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है। वे न केवल एक बेहतरीन एथलीट थे, बल्कि अपना एक जिम भी चलाते थे। उनकी अचानक मौत से पंजाब की फिटनेस फ्रेटरनिटी में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस और खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुखबीर लाली के जाने से पूरे बलाचौर को नुकसान हुआ
बलाचौर में जिम चलाने वाले विक्की कैंथ ने बताया कि सुखबीर कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलता था। पॉजिटिव नेचर का लड़का था। बलाचौर में कभी कंपीटिशन नहीं हुआ था। उन्होंने सुखबीर के साथ मिलकर कंपीटिशन करवाया। नए नए युवाओं को चांस दिया। जरूरतमंद लोगों से पैसे नहीं लेता था सुखबीर
विक्की कैंथ ने कहा कि सुखबीर ने उन लोगों से पैसे नहीं लेता था जो जरूरतमंद होते थे। उसका नेचर बहुत अच्छा था। उसके जाने से पूरे एरिया को नुकसान हुआ है। उसकी मौत से मन बेहद उदास है। सुखबीर को मैंने अपने हाथों में खिलाया था। इंस्टाग्राम पर 55 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
सुखवीर का सुख फिटनेस के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है। उसने इस अकाउंट पर 802 पोस्ट डालीं। 55 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि 353 अकाउंट फॉलो किए। प्रोफाइल में उसने खुद को फिटनेस ट्रेनर बताया है। प्रोफाइल में 295 किलो डेडलिफ्ट, गोल्ड मेडलिस्ट, शेरू क्लासिक और स्ट्रॉन्गमैन विनर जैसे हैशटैग लिखे हैं। इसके साथ ही यूट्यूब चैनल @healthytalksbysukh का लिंक और वेबसाइट sukh_fitness1800 भी प्रोफाइल में दी गई है।