लुधियाना जिले की बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने आज (बुधवार को) एक और बड़ा कदम उठाया है। हलका पूर्वी, हलका उत्तरी और सेंटर इलाकों में कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिससे शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल हलका पूर्वी क्षेत्र में 155 करोड़ रुपए की लागत से बने दो आधुनिक सब स्टेशन काकोवाल सब स्टेशन और फोकल प्वाइंट सब स्टेशन आज जनता को समर्पित किए। ये दोनों सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को और स्थिर को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे और निर्बाध बनाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने किया परियोजनाओं का उद्घाटन इसके बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने फेस 7 फोकल प्वाइंट लुधियाना और 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन शेरपुर में जिला स्तरीय के समारोह में भाग लिया, जहां बिजली ट्रांसमिशन से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में सिविल अस्पताल की बैकसाइड चिल्ड्रन पार्क के नज़दीक लगभग 13.37 लाख रुपये की लागत से तैयार नए 11 केवी फीडर का विधायक अशोक पराशर पापी हल्का सेंट्रल ने उद्घाटन किया गया। नए फीडर से इलाके के निवासियों को बिजली वोल्टेज और सप्लाई में सुधार मिलेगा तथा बार-बार होने वाली कटौती से राहत मिलेगी। इसी क्रम में हलका उत्तरी विधायक मदन लाल बग्गा ने सलेम टाबरी और प्रीतम नगर में 92 लाख रुपए की लागत से बने दो नए 11 केवी फीडर भी तैयार कर लिए गए हैं। इन फीडरों के शुरू होने से इलाके के लोगों को बार-बार आने वाली बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इन फीडरों का उद्घाटन विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा द्वारा सुबह किया गया। इन सभी परियोजनाओं के शुरू होने से लुधियाना के उद्योगों, कारोबारी प्रतिष्ठानों और आम घरों तक लगातार और स्थिर बिजली सप्लाई सुनिश्चित होगी। इससे न केवल बिजली कटौती में कमी आएगी, बल्कि शहर की औद्योगिक विकास गति को भी नई ऊर्जा मिलेगी।