लुधियाना में फ्लिपकार्ट के एक ट्रक से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवर और उसके सहायक ने मिलकर 234 पार्सल चुरा लिए, जिनमें 221 एपल आईफोन, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद शामिल थे। चोरी किए गए सामान की कीमत 1.21 करोड़ रुपए से अधिक है। इस घटना से अधिकारियों और ई-कॉमर्स कंपनी में हड़कंप मच गया है। 10 दिन पहले काम पर रखा था ट्रक ड्राइवर पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर को एक लॉजिस्टिक्स फर्म ने 10 दिन पहले ही ट्रक ड्राइवर के रूप में काम पर रखा था। नासिर ने अपने सहायक चेत के साथ मिलकर खन्ना के एक गोदाम परिसर में ट्रक को छोड़ दिया और फरार हो गए। यह एफआईआर हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी प्रीतम शर्मा के बयान के बाद दर्ज की गई है, जो गुरुग्राम स्थित एक लॉजिस्टिक फर्म में फील्ड ऑपरेशन का काम करते हैं। 27 सितंबर को भिवंडी से खन्ना में 11677 पार्सल पहुंचाने के लिए भेजा था शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि फर्म ने नासिर को 10 दिन पहले ही काम पर रखा था। 27 सितंबर को नासिर और चेत ने मुंबई के भिवंडी से खन्ना के एक गोदाम में पहुंचाने के लिए ट्रक में 11,677 पार्सल लोड किए।
शर्मा ने पुलिस को बताया कि चेत ट्रक को गोदाम तक ले गया और वाहन को छोड़कर भाग गया, जबकि नासिर उसके साथ नहीं था। जब ई-कॉमर्स कर्मचारियों ने पार्सल को स्कैन किया तो उन्हें 234 पार्सल कम मिले। उन्होंने तुरंत लॉजिस्टिक फर्म को सतर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिश के तहत एपल आई-फोन चुराए हैं। थाना सदर खन्ना पुलिस ने नासिर और चेत दोनों के खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 316(3) (आपराधिक विश्वासघात), 316(4) (क्लर्क या नौकर के रूप में सौंपे गए संपत्ति के संबंध में आपराधिक विश्वासघात), 318(4) (धोखाधड़ी) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने मीडिया से कहा कि पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और दोनों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।