लुधियाना में लोहारा रोड नजदीक गणपति कालोनी में आज (सोमवार) करीब 8 से 10 बाइक सवार बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। इलाके में खूब ईंट-पत्थर बरसाए। एक घर के बाहर खड़ी बाइक पर हमला करके उसे ईंटों से तोड़ दिया। ईंट लगने से एक युवक का सिर भी फट गया घर की छत्त पर छिप कर पीड़ित परिवार ने बदमाशों की वीडियो बनाई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है। पीड़ित परिवार थाना साहनेवाल में शिकायत देने पहुंचे हैं। बहन को तंग करता था युवक साहिल ने कहा कि उसकी बहन को इलाके का ही एक शिवम नाम का युवक परेशान कर रहा है। उसकी बहन का नंबर किसी तरह शिवम को कहीं से मिल गया। वह उसे लगातार गलत मैसेज कर रहा है। उसके छोटे भाई ने भी शिवम को पहले कई बार समझाया है कि वह इस तरह की हरकत ना करे। लेकिन शिवम मान नहीं रहा। आज शिवम ने कुछ नशेड़ी बदमाशों को उसके घर हमला करने भेज दिया। बदमाशों ने घर के बाहर ईंटों से हमला कर दिया। डब्बू नाम के एक युवक का ईंट लगने से सिर भी फट गया। 3 से 4 मिनट बदमाशों ने की गुंडागर्दी साहिल ने कहा कि करीब 3 से 4 मिनट तक बदमाश उनके घर के बाहर गुंडागर्दी करते रहे। उसकी भाभी गर्भवती है। बदमाशों ने जब ईंट बरसाई तो उसकी भाभी का बचाव हो गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। साहिल ने कहा कि सभी हमलावरों की वीडियो उनके पास है। पुलिस से अब मांग है कि इन हमलावरों को सलाखों के पीछे धकेला जाए।