लुधियाना में बदमाशों ने परिवार पर किया हमला:3 महिलाओं समेत 7 घायल, 2 कार तोड़ी; गोली मारने की धमकी दी

पंजाब के लुधियाना में मनजीत नगर इलाके में देर रात मारपीट और गाड़ियां तोड़ने का मामला सामने आया है। एक घर पर 15 से 20 बदमाशों ने हमला कर दिया। सभी बदमाशों के पास धारदार हथियार और कुछ के पास पिस्टल थी। बदमाशों ने छत पर सो रहे लोगों पर अटैक किया और जमकर पूरे परिवार और मारपीट छुड़वाने आए लोगों को पीटा। हमले में 3 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हुए है। बदमाशों की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें वह गलियों में हथियारों के बल पर दौड़ते नजर आए। गली से गुजरने वाले लड़की ने पिटवाया पूरा परिवार पीड़ित सुमिर सिंह ने बताया कि गली से एक रिया नाम की युवती रोजाना गुजरती है। वह हमारे बेटे को कई बार गालियां देती थी। उसे गालियां देने से रोका भी। इस मामले में आत्म पार्क चौकी में शिकायत भी दी हुई है। आज शाम पुलिस चौकी में फैसला होना था। लेकिन उस लड़की ने अपने प्रेमी को हमारे घर हमला करने भेज दिया। उस युवक के साथ 20 से अधिक लोग थे। घर का दरवाजा तोड़ कर बदमाश अंदर घुस गए। बदमाशों ने मेरे बेटे विशाल, उसकी मां और हमारी भाभी,भतीजी और भतीजे को जमकर पीटा। इलाके के जो लोग झगड़ा छुड़वाने आए तो उन्होंने जमकर मारपीट की। रिया ने पहले भी हमारे बेटे के साथ मारपीट करवाई है। हमलावरों ने दी गोली मारने की धमकी मकान मालिक दलजीत सिंह डिम्पी ने बताया कि करीब 15 से 20 लड़के हमारे घर की छत पर आए गए। मेरी पत्नी ने शोर मचाया। मैंने एक बदमाश की तलवार पकड़ ली। तभी एक बदमाश ने कहा कि यदि तलवार नहीं छोड़ता तो गोली मार दो। पूरे घर का फर्नीचर और दो कारें बदमाशों ने तोड़ गई। हमारे घर पर रह रहे विशाल नाम के लड़के को मारने के लिए ये बदमाश आए थे। हमला करने वाले युवकों को पहले कभी नहीं देखा। पुलिस को आज सुबह की शिकायत दी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *