लुधियाना में बस ने बैंक अफसर को कुचला:बस अड्डे पर खड़ा था, बैक करते वक्त टायरों के नीचे आया, इलाज के दौरान मौत

लुधियाना के रायकोट में एक निजी बस की चपेट में आने से 37 वर्षीय बैंक अफसर पंकज परुथी की शनिवार को मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात रायकोट बस अड्डे पर हुई, जब पंकज लुधियाना से बस से उतरकर पीछे खड़े थे। ड्राइवर ने बस को पीछे करते हुए पंकज को टायरों के नीचे कुचल दिया। हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस रुकवाई। उन्हें तुरंत रायकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान पंकज परुथी ने दम तोड़ दिया। कल होगा पोस्टमॉर्टम मृतक लुधियाना के एक बैंक में लोन विभाग में अफसर के पद पर कार्यरत थे। वह रोजाना की तरह बस से लुधियाना से रायकोट लौटे थे। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल में रखा गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा। बस छोड़कर भागा ड्राइवर थाना सिटी रायकोट पुलिस ने दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस के ड्राइवर जसवीर सिंह निवासी गांव बिंजल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *