लुधियाना के थाना मेहरबान इलाके में रहने वाली प्रतिभा यादव की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। उसकी मौत को लेकर अब आजमगढ़ के फूलपुर थाना में उसके पति सर्वेश यादव और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतका के भाई विपिन यादव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सर्वेश के किसी और महिला से संबंध थे और इसी वजह से प्रतिभा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 18 मार्च को प्रतिभा ने फोन पर भाई को बताया था कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 21 मार्च 2025 को प्रतिभा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस बोली- महिला ने आत्महत्या की थी फूलपुर थाने में धारा 103(1) और 61(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे अब लुधियाना की मेहरबान थाना पुलिस ने जांच में ले लिया है। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की थी, अब मृतका के भाई द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाने की वजहों की भी जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगा रहा है।