लुधियाना के एक निजी अस्पताल पर एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाए। परिवार का आरोप है कि उनकी भाभी को शुक्रवार 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने की बात कही थी। परिवार के अनुसार मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं इसलिए अस्पताल को सूचित किया गया था कि शव को सोमवार को लिया जाएगा। लेकिन सोमवार सुबह जब परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी दी गई कि मोर्चरी में शव मौजूद ही नहीं है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल इस पूरे मामले में टालमटोल कर रहा है और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। परिवार ने धरना प्रदर्शन शुरू किया परिवार को आशंका है कि उनकी भाभी का शव गलती या लापरवाही से किसी अन्य परिवार को सौंप दिया गया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और न्याय की मांग की। वहीं मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है।