लुधियाना में खन्ना के बुल्लेपुर स्थित रेकी सेंटर में एक श्रद्धालु की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान समराला निवासी जितेंद्र तिवाड़ी (54) के रूप में हुई है। वे न्यूज पेपर एजेंसी चलाते थे। परिजनों ने एसएसपी को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र रविवार सुबह 9 बजे स्कूटी से रेकी सेंटर क्लास के लिए आए थे। दोपहर 1 बजे उनके बेटे पंकज को फोन आया कि पिता की तबीयत खराब हो गई है। पंकज अपने चाचा के साथ पौने 2 बजे रेकी सेंटर पहुंचा। उन्होंने देखा कि उनके पिता को अभी तक अस्पताल नहीं ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे पहले मौत परिवार ने जितेंद्र को तुरंत पास के लिवासा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत करीब आधा घंटा पहले ही हो चुकी थी। पंकज का आरोप है कि घटना के समय सेंटर में करीब 10 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। फिर भी किसी ने उनके पिता को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया। सीसीटीवी फुटेज छिपाने का भी आरोप पंकज ने सेंटर प्रबंधन पर सीसीटीवी फुटेज छिपाने का भी आरोप लगाया है। सेंटर में लगे 300 कैमरों की फुटेज दिखाने की मांग पर प्रबंधकों ने कैमरे खराब होने की बात कही। उन्हें सिर्फ एक ड्रोन वीडियो दिखाई गई, जिसमें जितेंद्र क्लास में बैठे नजर आ रहे हैं। परिजनों ने जितेंद्र के चेहरे पर चोट के निशान होने का दावा किया है। उन्होंने एसएसपी को शिकायत दी है। थाना सिटी 2 के एसएचओ तरविंदर बेदी के अनुसार, तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।