लुधियाना में वेस्ट हल्के के वार्ड 73 में हंगामा:BJP पार्षद और AAP इंचार्ज के बीच ‘तू-तू, मैं-मैं’, बीच सड़क पर धरने पर बैठे पार्षद

लुधियाना के हलका वेस्ट के वार्ड नंबर 73 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पार्षद रुचि गुलाटी और आम आदमी पार्टी (AAP) के वार्ड इंचार्ज के बीच काम को लेकर जमकर हंगामा और ‘तू-तू, मैं-मैं’ देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई कि पार्षद रुचि गुलाटी और उनके पति विशाल गुलाटी को बीच सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा। पार्षद ने AAP इंचार्ज पर काम में बाधा डालने बतमीजी करने और निगम कर्मचारियों को धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। काम शुरू होते ही AAP इंचार्ज ने डाला विघ्न BJP पार्षद रुचि गुलाटी के पति विशाल गुलाटी ने बताया कि उनकी ओर से गली में पैच वर्क के काम के लिए लोडर वाली गाड़ी मंगवाई गई थी। जैसे ही निगम के मुलाजिम काम शुरू करने लगे और झडू लगाने लगे, उसके 2-3 घंटे बाद AAP के वार्ड इंचार्ज मौके पर आ पहुंचे। गुलाटी के अनुसार AAP इंचार्ज ने आते ही काम में विघ्न डालना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे। उन्होंने दावा किया कि यह गाड़ी मैंने मंगवाई है और यह यहां नहीं, बल्कि दूसरे इलाके के लिए है। हालांकि इस पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं। AAP इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने यह गाड़ी मंत्री के दफ़्तर से मंगवाई है तुम्हारी बस थोड़ी देर ही रह गई है’ कहकर दी धमकी विवाद इतना बढ़ गया कि AAP इंचार्ज बदतमीजी पर उतर आए और पार्षद को धमकी देते हुए कहा, “तुम्हारी बस थोड़ी देर ही रह गई है।” करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं चलती रही। हंगामा बढ़ने पर AAP इंचार्ज अपनी गाड़ी लेकर वहां से चले गए, लेकिन तब तक माहौल काफी गरम हो चुका था। बीच सड़क पर बैठ गए पार्षद निगम कमिश्नर के घर के बाहर भी दिया धरना इसके विरोध में BJP पार्षद रुचि गुलाटी और उनके पति विशाल गुलाटी बीच सड़क पर बुलडोजर के आगे बैठ गए और धरना लगा दिया। मामला गर्माने पर BJP के जिला प्रधान और अन्य वार्डों के पार्षद भी मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। गुलाटी दंपत्ति ने इस मामले की जानकारी निगम कमिश्नर और मेयर लुधियाना को दी, लेकिन शाम तक कोई हल नहीं निकला। इसके बाद देर शाम BJP पार्षदों ने गुरु नानक स्टेडियम के पास निगम कमिश्नर के घर के बाहर जाकर धरना दिया। AAP इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप,कानूनी कार्रवाई की मांग धरने पर बैठे BJP पार्षदों ने लगातार यही मांग रखी कि AAP इंचार्ज उन्हें लगातार तंग कर रहा है और कोई भी काम नहीं करने देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP इंचार्ज वार्ड के लोगों को यह तक कहता है कि मैं ही काउंसलर हूँ और मंत्री के नाम से निगम मुलाजिमों को डराता है जिसके चलते मुलाजिम भी उसकी सुनते हैं उनकी नहीं। BJP पार्षदों ने AAP इंचार्ज पर महिला पार्षद के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। मेयर के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना देर शाम तक चले इस धरने के बाद मेयर मैडम खुद मौके पर आईं। उन्होंने पार्षदों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि आपकी बात सुन ली गई है और AAP इंचार्ज से भी बात कर दोनों का मसला हल करवाया जाएगा। मेयर के इस आश्वासन के बाद BJP पार्षदों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *