लुधियाना में शादी में फायरिंग वक्त कई VIP थे शामिल:दुल्हन की एंट्री पर हुई थी गोलीबारी, दूल्हे की मौसी की जन्मदिन पर मौत

पंजाब के लुधियाना में पक्खोवाल रोड स्थित बाथ कैसल में एक शादी समारोह में दो गैंग के बीच गोलीबारी हो गई। फायरिंग में एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई। इस शादी समारोह में कई वीआईपी नेता और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। लोगों ने बच्चों सहित टेबलों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। मैरिज पैलेस में सुबह तक सामान बिखरा मिला। मृतक वासु के साले पारुल का दावा है कि सीसीटीवी में दिख रहा कि बीते दिन शादी में वीआईपी लोगों की मौजूदगी में 50-60 राउंड फायरिंग हुई। जबकि पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का कहना है कि 20 से 25 गोलियां चली है। घटना के वक्त 700-800 लोग मौजूद थे। मामले में बदमाशों के साथ पैलेस मैनेजमेंट और उन्हें इनवाइट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें दूल्हे का दोस्त वासु और दूल्हे की मौसी महिला नीरू छाबड़ा की मौत हो गई। बताया गया कि नीरू की मौत उसी दिन हुई है जिस दिन उसका जन्म दिन था। आज उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया… दो गैंग में क्रॉस फायरिंग, एनकाउंटर के डर से सरेंडर पनाह देने वाले भी नामजद
थाना सदर की पुलिस ने भूषण कुमार निवासी हरबंसपुरा, अजय कुमार छाबड़ा छावनी मोहल्ला, छोटू राम निवासी नूरवाला रोड और संदीप कौर निवासी गांल बाड़ेवाल पर भी मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि ये लोग बदमाश अंकुर, जसवीर सिंह, रुबल, जतिंदर कुमार डाबर, शुभम मोटा और एक अन्य सरदार व्यक्ति जैसे लोगों को उस समय पनाह देते है जब वह किसी अपराध को अंजाम देकर फरार हुए होते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा BNS 249 ,253 के तहत मामला दर्ज किया है। एकमात्र कमाने वाला था वासु इस गोलीबारी में 32 वर्षीय वासु चोपड़ा और जालंधर निवासी एक महिला नीरू छाबड़ा की गोली लगने से मौत हो गई। खुशियों से भरा माहौल पल भर में मातम में बदल गया। वासु चोपड़ा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। उनके परिवार में उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी को लेकर उत्साहित था वासु
वासु के चचेरे भाई शिवम ने बताया कि दूल्हा वरिंदर कपूर न केवल उनका पड़ोसी था, बल्कि वासु का अच्छा दोस्त भी था। शिवम ने बताया कि वह शादी के लिए बहुत उत्साहित था। उसने दो नए सूट खरीदे थे-एक शादी के लिए और दूसरा रिसेप्शन के लिए। वह अपने दोस्त के इस बड़े दिन को पूरी तरह से मनाना चाहता था। दुल्हन की एंट्री पर संगीत रुकते ही चली गोलियां
शिवम के अनुसार वासु शाम को दोस्तों के साथ खुशी से नाच रहा था। दुल्हन के प्रवेश के लिए संगीत को थोड़ी देर के लिए रोका गया, तभी अचानक अफरा-तफरी मच गई। दो प्रतिद्वंद्वी गैंग ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। शिवम ने कहा कि इससे पहले कि हम समझ पाते कि क्या हो रहा है, वह गिर गया। हमने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। होजरी कारोबारी था वासु
वासु एक छोटी होजरी निर्माण इकाई चलाता था। उसने पहले ही बहुत कठिनाई का सामना किया था। उन्होंने पिछले वर्ष अपने चाचा और पिता को बीमारी के कारण खो दिया था। उसी के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। एक पल में सब कुछ तबाह हो गया
वासु के साले पारुल ने कहा कि हमारा पूरा परिवार एक पल में तबाह हो गया। जीजा वासु कानून का पालन करने वाले इंसान था। उनकी शादी मेरी बहन शीतल के साथ करीब 5 से 6 साल पहले ही हुई है। अभी दो बच्चे माधव और केशव है। वासु की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे बिना किसी वजह से गुंडों ने गोली मार दी। गोली वासु की कमर से होकर उसके लिवर में लगी है। लिवर फट जाने के कारण उसकी मौत हुई है। उनके परिवार में पत्नी शीतल, बच्चों, मां अंजना चोपड़ा और चाची के साथ रहते थे। हमें अभी तक नहीं पता कि गोली किसने चलाई है। करीब 50 से 60 फायर वहां हुए है। मैने खुद 20 से 25 खाली राउंड पुलिस को ढूंढ कर दिए। अपराधी सरेआम हथियारों के साथ खुलेआम घूमते वासु के साले पारुल ने कहा कि अपराधी हथियारों के साथ खुलेआम घूमते हैं। ये बदमाश शादियों में जाते हैं और सरेआम गोलियां चलाते है। इस तरह के आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों को मैरिज पैलेसों में एंट्री कैसे मिल जाती ये बड़ा सवाल है। मेरी पुलिस प्रशासन से मांग है कि विवाह समारोह का कार्यक्रम करवाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की जाए जिसने इन गुंडों को इनवीटेशन दिया है। वासु का आज अंतिम संस्कार 11 बजे बाजवा नगर श्मशान घाट में किया जाएगा। जन्म दिन वाले दिन हुई नीरू छाबड़ा की मौत
बता दें कि जालंधर के मोहल्ला करार खान बोहड़ वाला चौक की रहने वाले नीरू छाबड़ा दूल्हे वरिंदर कपूर की मौसी थी। गोली लगने से उनकी भी मौत हो गई है। गोली फेफड़ों से होती हुई दिल फाड़ गई जिस कारण नीरू की मौत हुई है। नीरू के परिजनों ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया। इतना पता चला है कि नीरू की एक बेटी विदेश में पढ़ाई करती है और उनका जालंधर में जनरल स्टोर है। नीरू का बीती देर शाम पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। उसके शव परिजन जालंधर ले गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *