लुधियाना में शाही इमाम की घर की रैकी:मुस्तकिम बोले-मुंह पर कपड़ा बांध घूमता दिखा संदिग्ध,पुलिस जांच में जुटी

लुधियाना में पंजाब शाही इमाम उस्मान लुधियानवीं के घर की रैकी का मामला सामने आया है। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा उनके घर की रैकी की गई है। जिला पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है। बीते दिन पुलिस की कई टीमों ने संदिग्ध लोगों की सूची बनाई है जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस अभी तक फिलहाल 70 से अधिक सीसीटीवी भी चैक कर लिए है। सीसीटीवी पर नजर पड़ी तो हुआ संदिग्ध गतिविधि का खुलासा जानकारी देते हुए शाही इमाम उस्मान के करीबी मोहम्मद मुस्तकिम ने बताया कि शाही इमाम का घर ब्राउन रोड पर है। वह पिछले 3 दिनों से महाराष्ट्र में किसी प्रोग्राम पर गए हुए थे। जब रात वह वापस लौटे तो अचानक उनकी नजर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि काफी देर से एक व्यक्ति उनके घर के आस-पास घूम रहा है। पहले वह व्यक्ति कलगीधर रोड पर था। कुछ दूरी चलने के बाद वह व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बांध कर घर के आस-पास दिखा। काफी देर घूमने के बाद वह पैदल ही गलियों में चला गया। सुरक्षा के लहजे से अभी मीडिया को नहीं उपलब्ध करवाई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधि होने के कारण तुरंत पुलिस कमिश्नर को सीसीटीवी मुहैया करवा दी गई। पुलिस इस मामले में अब पूरी तरह से जांच में जुटी गई है। सुरक्षा के लहजे से अभी सीसीटीवी अभी मीडिया को भी मुहैया नहीं करवाई जा सकती। कई गलियों में घूमता दिखा संदिग्ध व्यक्ति मुस्तकिम ने कहा संदिग्ध व्यक्ति पहले थाना डिवीजन नंबर 2 की तरफ भी गया फिर 3 नंबर डिवीजन की तरफ भी नजर आया। वह पुलिस को चकमा देने के लिए इधर-उधर गलियों में घूम रहा है। मंगलवार पूरा दिन वह खुद पुलिस अधिकारियों के साथ कई इलाकों की फुटेज खंगाल चुके है। पुलिस का दावा है कि जल्द इस संदिग्ध व्यक्ति का पता करके इसे राउंड-अप कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *