लुधियाना में सरपंच-पंच उपचुनाव का रिजल्ट जारी:चारों ब्लॉक में AAP को बढ़त, पक्खोवाल के बाड़ूंदी गांव में रिकॉर्ड वोटिंग

लुधियाना में रविवार को पंच और सरपंचों के उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिए गए। जगराओं, रायकोट, सिधवा बेट, मुल्लापुर सुधार और पक्खोवाल ब्लॉकों के गांवों में रविवार को पंच-सरपंच के उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए गए। दो सरपंच और आठ गांवों में पंच पद के लिए मतदान हुआ। कोठे अठ चक्क में सरिता रानी ने मंजीत कौर को 11 वोटों से हराया। यहां कुल 40 वोट पोल हुए, जिसमें सरता को 25 और मंजीत को 14 वोट मिले। एक वोट रद्द किया गया। रायकोट के जलालदीवाल गांव में आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह ने कांग्रेस के शंकर दास को 16 वोटों से हराकर जीत हासिल की। नई आबादी अकालगढ़ में कांग्रेस को जीत
चौंकीमान गांव में आप के अमरजीत सिंह 19 वोटों से जीते। सवद्दी पश्चिमी में आजाद हरमिंदर सिंह ने 110 वोटों से जीत दर्ज की। नई आबादी अकालगढ़ में कांग्रेस के बाबू नायक 27 वोटों से विजयी रहे। पब्बिया गांव में आप की सरबजीत कौर ने 63 वोटों से जीत दर्ज की। भरोवाल खुर्द में रणधीर सिंह 127 वोटों से सरपंच बने, वहीं पंच पदों पर कांग्रेस के बादल कुमार व परमजीत कौर जीते। सबसे ज्यादा वोटिंग पक्खोवाल के गांव बाड़ूंदी में हुई, जहां आप के जसविंदर सिंह ने 748 वोटों से जीत हासिल की। यहां सबसे ज्यादा वोटों वाले गांव में बूथ नंबर 72 पर टोटल 925 वोटों में 613 पोल हुई। 73 में 794 में 508 पोल हुई। 74 में 765 में 543 पोल हुई।75 में 917 में पोल ही 582 टोटल 3401 में 2246 पोल हुई। रूपिंदर सिंह को 741 और जसविंदर सिंह को 1487 वोट मिले।कैंसिल वोट 18 जिसके बाद आप पार्टी का सरपंच जसविंदर सिंह 748 वोटों से जीत गए। चुनाव शांतिपूर्ण रहे और कहीं से कोई विवाद सामने नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *