पंजाब के लुधियाना में देर रात लस्सी वाला चौक स्थित एक होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरने वाला युवक नागालैंड का रहने वाला है। वह कश्मीर के किसी होटल में काम करता था। वह होटल में रिजाइन देकर वापिस लुधियाना आकर रुका था। युवक 7 अक्तूबर को होटल में आकर रुका था। 9 तारिख की देर रात जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल मैनेजर ने कमरे का ताला तोड़ कर चैक किया तो युवक का शव पंखे से लटक रहा था। उसके कमरे में खून फैला हुआ था। मृतक की पहचान हूटोवी सीमा के रूप में हुई है। होटल मालिक ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक हूटोवी सीमा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है। होटल कक्कड़ से मिला वेटर का शव जानकारी देते हुए जांच अधिकारी बलराज सिंह ने कहा कि देर रात लक्कड़ बाजार होटल कक्कड़ से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी कलाई काट ली है और फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंच कर देखा मृतक का शव पंखे से चादर में लिपटा हुआ मिला। हाथ के नसें भी कटी मिली शव को नीचे उतारा तो उसके हाथ की नसें भी कटी हुई थी। होटल का पूरा कमरा खून से लथपथ था। होटल के सीसीटीवी कैमरें भी चैक किए। मृतक के कमरे से एक आधार कार्ड मिला है जिससे उसके परिजनों को सूचित किया जाएगा। पता चला है कि वह कश्मीर के एक होटल में काम करता था। वह काम छोड़ कर आया था। उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।