पंजाब के लुधियाना में गुरुवार 2 युवकों के शव मिले। एक शव गली में, तो दूसरा मकान के अंदर पड़ा हुआ था। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें एक युवक लाश को खींचता नजर आ रहा है। इसकी सूचना मिलते ही थाना टिब्बा रोड की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर मुआयना कर शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। मामला लुधियाना के टिब्बा रोड के पास आनंदपुर मोहल्ले में सामने आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शवों की हालत देखकर ऐसा आभास हुआ कि दोनों कुछ दिनों से बीमार थे। अभी एक युवक की शिनाख्त हो पाई है, जिसकी पहचान 30 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। युवक की मां भी सामने आई है। मां बोली- बेटा कई दिन से घर नहीं लौटा था
राहुल की मां चरणजीत ने कहा कि उनका बेटा कई दिनों से घर नहीं लौटा था और इलाज के सिलसिले में घर से दूर था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को वह थाने में गए। जहां पुलिस बेटे की लाश का फोटो दिखाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी बाद में दी। पुलिस बोली- हत्या के एंगल पर भी जांच कर रहे
पुलिस के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। हत्या या हादसे की आशंका को देखते हुए भी जांच जारी है।