पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके में एक नेपाली व्यक्ति की धारदार हथियारों से कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने यह मामला सुलझा लिया है। घटना ने एक दिन बाद, डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो और आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि उनके करीब 15 साथियों की पहचान होनी बाकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का चोरी की वारदातों को अंजाम देने का रिकॉर्ड रहा है। मृतक किशन थापा को पता थे हत्यारों के राज हत्यारों को शक था कि किशन थापा को उनका राज पता था और उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतगुरु नगर निवासी ललित कुमार और डाबा रोड स्थित जैन कॉलोनी निवासी राजू राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और धारदार हथियार बरामद किए हैं। जिन आरोपियों की पहचान हुई है, वे खान उर्फ मोहम्मद जावेद खान और शिवम राजपूत शामिल हैं। वेल्डिंग की मदद से लोहे की रॉड पर गियर स्पूल लगा बनाया हथियार पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने वेल्डिंग की मदद से लोहे की रॉड पर गियर स्पूल लगाकर घातक हथियार बनाए थे। पुलिस ने मौके से ऐसे ही कुछ हथियार बरामद किए हैं। डिवीजन नंबर 6 थाने की SHO इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपियों को शेरपुर चौक से गिरफ्तार किया, जब वे पुलिस से बचने के लिए शहर से भागने की कोशिश कर रहे थे। इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस ने मृतक किशन थापा की बहन सीता देवी के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीता देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को एक परिचित दीपक दुबे ने उन्हें सूचना दी कि ग्यासपुरा के मोहल्ला हरगोबिंद नगर में हमलावरों का एक समूह उनके भाई पर हमला कर रहा है। वह तुरंत मौके पर पहुंची। उसने अपने भाई को खून से लथपथ बेहोश पाया और उसे एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोस्त समीर ने हत्या का किया खुलासा पीड़ित के दोस्त समीर थापा ने हमले का खुलासा किया। समीर ने बताया कि आरोपी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर कॉलोनी में आए। धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने किशन थापा पर हमला कर दिया, जो भागकर लेबर क्वार्टर में छिप गया। आरोपी उसका पीछा करते हुए लेबर क्वार्टर तक पहुंचे और उसकी हत्या कर दी। SHO कुलवंत कौर ने आगे बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 190 और 191 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को किशन थापा का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। आरोपी दो घंटे बाद अपने साथियों के साथ उसे मारने के लिए वापस आए।