लुधियाना में 5 लुटेरे पकड़े, 2 हत्यारोपी निकले:18 साल के टूना ने मुस्लिम कॉलोनी में मचाया था आतंक, पुलिस अब हत्याकांड सुलझाने में जुटी

लुधियाना में थाना मोती नगर पुलिस ने डाका डालने की तैयारी कर रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है उनमें से दो अलग-अलग हत्याओं के आरोपी निकले। यह खुलासा आरोपियों से पूछताछ में हुआ। पुलिस ने जो पांच आरोपी पकड़े हैं उनमें से एक 18 साल, तीन 20-20 साल और एक 25 साल का है। पुलिस का दावा है कि 18 साल के टूना ने 13 सितंबर को मुस्लिम कॉलोनी में आतंक मचाया था और वो हत्या में शामिल था, जबकि 20 साल का सौरभ फौजी कॉलोनी में दो अक्तूबर को मोनू की हत्या में शामिल था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करके इन दोनों हत्याकांडों को भी सुलझाने में जुट गई है। 18 साल के टूना पर हत्या, लूटपाट के 7 केस टूना की उम्र 18 साल है और बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस की मानें तो टूना ही इस गिरोह का सरगना है और उसके साथ ही मिलकर ये लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। टूना के खिलाफ थाना मोती नगर में ही सात मामले दर्ज हैं। जिनमें से एक मामला हत्या की कोशिश का है जबिक एक मामला इसी साल मुस्लिम कॉलोनी में 13 सितंबर को हुई हत्या के बाद दर्ज किया गया। वह तब से फरार चल रहा था। सौरभ राय पर फौजी कॉलोनी में हुई हत्या का आरोप फौजी कॉलोनी में दो अक्तूबर को मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से उसके हत्यारे फरार हैं। उस हत्या में पप्पू मुख्य आरोपी है। पुलिस ने जब लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ा तो सौरभ राय ने पूछताछ में माना कि मोनू की हत्या में वो भी शामिल था। पुलिस ने तीन अक्तूबर को सौरभ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सौरभ की उम्र 20 साल है। राहुल अभिमन्यु व नीरज के खिलाफ भी मामले दर्ज राहुल के खिलाफ मोती नगर थाने में एक मामला छीना झपटी का दर्ज है। राहुल की उम्र भी 20 साल है। वहीं अभिमन्यु के खिलाफ भी थाना मोती नगर में 2024 में मामला दर्ज किया गया है। अभिमन्यु इस गिरोह में उम्र में सबसे बड़ा है और उसकी उम्र 25 साल है। वहीं नीरज के खिलाफ एक मामला थाना मेहरबान और दूसरा थाना दूसरा मामला थाना फोकल प्वाइंट में दर्ज है। इन दोनों की उम्र भी 20-20 साल बताई जा रही है। डाका डालने की कर रहे थे तैयारी थाना मोती नगर के एसएचओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि पांचों युवक डाका मारने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर रेड की तो उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों से चार मोटर साइकिल, एक स्कूटी, दो दातर व एक किरपान बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में अन्य केसों का भी खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *