पंजाब के लुधियाना में युवक ने 80 की स्पीड में दौड़ रही लांसर गाड़ी में स्टंट किया। युवक पहले कार की खिड़की का शीशा खोलकर बाहर निकला। इसके बाद कार की छत पर लेटकर स्टंट करने लगा। इस दौरान उनके पीछे चल रही कार में बैठे लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। ये वीडियो सोशल मीडिया (X) पर डाला गया। जिसमें पंजाब पुलिस को टैग किया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस युवक तक पहुंच नहीं पाई है। ये घटना गिल गांव की है। गाड़ी फिरोजपुर नंबर की है। 4 दिन पहले ही दो विदेशी स्टूडेंट कपल का कार की छत पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया था। अब पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा पुलिस को टैग किया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गुरप्रीत सिंह मासोन ने पोस्ट किया। वीडियो को पंजाब पुलिस को भी टैग किया गया। साथ में लिखा- कुछ युवक गाड़ी नंबर PB-05-P0153 में गिल गांव में आलमगीर साहिब रोड पर स्टंट कर रहे हैं। मामले की जांच करवाई जाएगी
इस मामले में ट्रैफिक जोन इंचार्ज सुनीता ने कहा वह इस मामले की जांच करवाएंगीं। यदि कार इलाके में किसी व्यक्ति की हुई तो तुरंत चालान किया जाएगा। 4 दिन पहले विदेशी स्टूडेंट के रोमांस का वीडियो हुआ था वायरल
4 दिन पहले दो विदेशी युवक-युवती (स्टूडेंट) का कार की छत पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया था। एक युवक कार चला रहा था और कुछ छात्र कार के अंदर बैठे थे। यह घटना थरीके से कीज होटल के पीछे वाली सड़क पर सामने आई थी। दोनों स्टूडेंट कार की छत पर करीब एक किलोमीटर तक ऐसे ही हरकतें करते रहे। उनके पीछे चल रही कार में बैठे लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। दोनों अफ्रीकी मूल के स्टूडेंट लग रहे थे। सड़क से गुजर रहे लोग भी उन्हें देख रहे थे।