लुधियाना में AAP पर भड़के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत:विजिलेंस पर खड़े किए सवाल; बोले-किसके इशारे पर भेजा समन, बौखलाहट में SSP किया निलंबित

लुधियाना में 19 जून को विधानसभा हलका पश्चिमी सीट पर उप-चुनाव है। इससे पहले कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशू को समन भेजने वाले DSP विनोद पर कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप सवाल खड़े कर रही है। शनिवार को कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप ने प्रेसवार्ता की। राणा बोले- आशू को नोटिस DSP ने भेजा, सरकार ने सस्पेंड SSP कर दिया बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा विधानसभा पश्चिम सीट पर उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार दिखाई दे रही है, जिस कारण AAP बौखला चुकी है। पंजाब सरकार व अप्रत्यक्ष रूप से काबिज आम आदमी पार्टी की दिल्ली लॉबी का मानसिक संतुलन खो गया है। सरकार की बौखलाहट का उदाहरण कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू को गत दिवस विजिलेंस की तरफ से भेजे समन के मामले में एसएसपी विजिलेंस को सस्पैंड करने से मिलता है। जबकि आशू को नोटिस DSP विनोद कुमार ने भेजा था। उन्होंने कहा कि, यह जांच का विषय है कि DSP ने किस मंत्री, किस अधिकारी के कहने पर आशू को झूठे मामले में तलब कर कटघरे में खड़े करने का प्लान बनाया। जिस स्कूल की भूमि घोटाले में आशू को समन भेजा था उस कमेटी से आशू ने 10 वर्ष पूर्व त्याग-पत्र दे दिया था। विजिलेंस का विरोध होने पर SSP को सस्पेंड कर की लीपापोती राणा ने कहा कि चुनाव के बीच आप सरकार ने कांग्रेस उम्मीदवार फ्रैबिकेटड मामला बनाकर हारी हुई बाजी जीतने के प्रयत्न किए। विजिलेंस के नोटिस का खुलेआम विरोध होने पर सरकार ने एसएसपी के सस्पेंड कर लीपापोती करने के प्रयत्न किए हैं। चुनाव के बाद पिछले तीन वर्ष में सस्पेंड किए अधिकारियो की तर्ज पर एसएसपी जगतप्रीत सिंह को भी बहाल कर दिया जाएगा। राणा गुरजीत ने कहा कि आप सरकार में जागरूकता के साथ सरकार का विरोध करने वाले हर उस शख्स के झूठे मामले में फंसाने के प्रयास हुए चाहे वह पत्रकार हो या फिर एक्टिविस्ट हो या फिर विपक्ष से जुड़ा राजनीतिज्ञ हो, हर किसी को जेल का खौफ दिखाकर सतापक्ष ने जबर- जुल्म की हद कर दी। पूर्व सांसद मुहम्मद सद्दीक, पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका व पूर्व एमएलए दलविंदर गोल्डी भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *