लेडी मार्शल पर MLA भुक्कल के हाथ उठाने का VIDEO:बेदी ने कहा-स्पीकर से एक्शन की मांग करेंगे; विधायक बोलीं-पूछूंगी BJP वालों वीडियो दी किसने

हरियाणा के विंटर सेशन में शनिवार-रविवार का ब्रेक भले हो, लेकिन सत्ता व विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के 3 विधायकों के रवैये को लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। भाजपा की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। जिसमें सदन के दौरान झज्जर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को लेडी मार्शल पर हाथ उठाते दिखाया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस के 9 विधायकों को नेम किया। उन्हें जबरदस्ती बाहर करने के लिए मार्शल बुलाए गई। वीडियो में दिख रहा है कि लेडी मार्शल भुक्कल को सदन से बाहर करने की कोशिश कर रही हैं। इसी दौरान बहस होती है। जिसके बाद भुक्कल मार्शल को थप्पड़ दिखाती दिख रही हैं। इसके अलावा सोनीपत के बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भालू के एक बयान पर भी हंगामा होने की संभावना है। नरवाल ने कहा था कि पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में जमकर पैसे बांटे। विनोद शर्मा की पत्नी एवं कालका से भाजपा विधायक शक्ति रानी सोमवार को यह मामला सदन में उठाएंगी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि इन मामलों को विधानसभा स्पीकर के सामने लिखित रूप में रखा जाएगा। अब जानिए, कैसे यह विवाद खड़ा हुआ… गीता भुक्कल ने ये जबाव दिया
गीता भुक्कल ने कहा- मुझे ये समझ में नहीं आता कि इन बीजेपी वालों को चुनाव की डेट भी पहले ही पता चल जाती है। अब ये वीडियो इन्हें मिल गया। मैं तो पहले स्पीकर से ये सवाल उठाउंगी कि सदन का ये वीडियो इन्हें मिला कैसे? मुझे स्पीकर के द्वारा नेम भी गलत किया गया। जब स्पीकर नेम के लिए बोल रहे थे, तब मैं अपनी सीट पर खड़ी थी। जब महिला मार्शल आई तो मैं उससे ये कह रही थी कि वह पहले ये पूछ कर आएं कि मुझे नेम क्यों किया गया है, लेकिन मेरे साथ जोर जबरदस्ती की गई। यदि ये मामला सदन में उठाया जाता है तो मैं इसका डिटेल में जवाब दूंगी राज्य सभा चुनाव में पैसे देने का मामला भी उछलेगा
सेशन की कार्यवाही के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर ये आरोप लगा रहे थे कि वह अपने नेताओं को संभाल नहीं पाए। जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस के विधायक इंदू राज नरवाल ने ये दावा किया कि पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने राज्य सभा चुनाव में जमकर पैसे बांटे। उस चुनाव में विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे और भाजपा ने समर्थन किया। नरवाल ने यहां तक कहा कि INLD के अभय चौटाला भी उस चुनाव में बिक गए थे। इस पर कालका से बीजेपी विधायक शक्ति रानी शर्मा ने विरोध किया। शक्ति रानी ने कहा-जो तुम आरोप लगा रहे हो, उसको तुम्हें प्रूव करना होगा, नहीं तो माफी मांगो। नरवाल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अब सोमवार को शक्ति रानी शर्मा इस मामले को सदन में सोमवार को उठाएंगी। गोकुल-गंगवा विवाद भी गरमाने की तैयारी
सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा की सदन में हुई बहस को लेकर भी मामला गरमा रहा है। सेतिया ने सिरसा जिला परिषद के सीईओ पर गैर जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और उच्च अधिकारी सीईओ को मनमानी करने के लिए शह रहे हैं। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि विधायक के आरोप गलत हैं। उनके लक्षण ही ठीक नहीं हैं। यह कहते ही सेतिया ने गंगवा को कहा कि आपकी जीरो परफार्मेंस हैं। इसको लेकर करीब 10 मिनट तक सत्ता पक्ष तथा विपक्ष की ओर से हो हल्ला होता रहा। स्पीकर ने विधायक को कड़ी चेतावनी देते हुए अपने शब्द वापस लेने को कहा, लेकिन विधायक नहीं माने। कांग्रेस ने भी VIDEO जारी किया
हिसार के नारनौंद हलके से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उस दौरान का है जब नेम किए जाने के बाद मार्शल कांग्रेस के विधायकों को जबरदस्ती सदन से बाहर कर रहे हैं। वीडियो के साथ पेटवाड़ ने लिखा-जब जब जुल्मी जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से…। बेदी बोले- तीनों मामलों को सदन में उठाएंगे
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि भुक्कल, सेतिया और नरवाल के मामलों को सदन में उठाया जाएगा। वह इनकी शिकायत स्पीकर हरविंद्र कल्याण से लिखित रूप में करेंगे। इससे पहले स्पीकर कल्याण भी कह चुके हैं कि यदि इन तीनों मामलों की शिकायत उनके पास आती है तो वह संबंधित कमेटियों में भेजकर मामले की जांच कराकर बनती कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *