लेफ्टिनेंट-कर्नल की जगह गलती से चली सांसद की फोटो-पर खेद:पूरे मामले से पाली सांसद पीपी चौधरी का कोई लेना देना नहीं

रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। खबर के वीडियो में मानवीय भूल से लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में पाली से भाजपा सांसद पीपी चौधरी का फोटो चल गया। पीपी चौधरी का इस पूरे मामले से कोई संबंध नहीं है।
वीडियो में इस्तेमाल फोटो भूलवश चला था, जिसे तत्काल सुधार दिया गया। इस भूल के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। पीपी चौधरी का इस मामले से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। पीपी चौधरी पाली से तीसरी बार सांसद हैं। वे प्रतिष्ठित वकील हैं। सामाजिक कार्यों में भी वे अग्रणी रहे हैं। पीपी चौधरी की छवि गैर विवादित और सौम्य नेता की रही है।
हमें इस भूल के लिए खेद है।
संपादक रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार:CBI ने 2.36 करोड़ जब्त किए; प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाता था, पत्नी भी शामिल केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय में पोस्टेड आर्मी अफसर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर बेंगलुरु की एक कंपनी से 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। CBI ने शर्मा के घर से 2.36 करोड़ रुपए भी जब्त किए है। CBI ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। तलाश की दौरान काजल के घर से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *